10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : चेतन कहां से लाया था पिस्टल, पुलिस कर रही जांच

पटना : शास्त्रीनगर थाने के नंदगांव स्थित किराये के मकान में रहने वाली एमबीए की छात्रा निधि भारती हालत नाजुक बनी हुई है.शहर के निजी अस्पताल में अपनी जिंदगी और मौत से जूझ रही निधि को देखने शनिवार को सीतामढ़ी से उसके दर्जनों रिश्तेदार पटना आये और पिता से मिल कर लड़की का हालचाल जाना. […]

पटना : शास्त्रीनगर थाने के नंदगांव स्थित किराये के मकान में रहने वाली एमबीए की छात्रा निधि भारती हालत नाजुक बनी हुई है.शहर के निजी अस्पताल में अपनी जिंदगी और मौत से जूझ रही निधि को देखने शनिवार को सीतामढ़ी से उसके दर्जनों रिश्तेदार पटना आये और पिता से मिल कर लड़की का हालचाल जाना. डॉक्टरों का कहना है कि अगर निधि सही तरीके से होश में आती है तो ऑपरेशन कर सिर से गोली निकाली जायेगी. वहीं, दूसरी ओर पीड़िता की बहन ने मृतक चेतन आनंद के खिलाफ शास्त्रीनगर थाने में एफआइआर दर्ज कर मामले की जांच करने की मांग किया है. प्रेमिका को मारने के लिए मृतक चेतन पिस्टल कहां से लाया था इसकी जांच की जा रही है. पुलिस इसके लिए सीतामढ़ी के परिहार थाने की पुलिस से भी मदद ले रही है.
घटना के बाद पुलिस ने मृतक के खिलाफ आत्महत्या करने का यूडी केस दर्ज किया है. थाना प्रभारी विमलेंदु कुमार ने बताया कि छात्रा निधि अभी जिंदा है, पुलिस लगातार अस्पताल व उसके परिजनों से संपर्क बनाये हुए है. निधि की बहन निशा भारती ने मृतक के खिलाफ हत्या करने का एफआइआर दर्ज कराया है. उल्लेखनीय है कि नंदगांव स्थित उदय कुमार के मकान में किराये पर रहने वाली निधि भारती (24) नाम की युवती को उसके कथित प्रेमी चेतन आनंद ने गोली मारने के बाद खुद भी गोली मार कर आत्महत्या कर ली थी. इसमें प्रेमिका बच गयी है, जिसे गंभीर हालत में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. निधि शहर के एलएन मिश्रा इंस्टीट्यूट में एमबीए की पढ़ाई करती है. दोनों के बीच डेढ़ साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें