मसौढ़ी : नंगे पांव स्कूल गयी बच्ची तो टीचर ने बेरहमी से पीटा

बच्ची की मां ने थाना पहुंच आरोपित शिक्षिका पर दर्ज करायी प्राथमिकी मसौढ़ी : स्थानीय रहमतगंज मुहल्ले की छह साल की एनसी क्लास की बच्ची को स्कूल की एक महिला टीचर ने शनिवार की सुबह डंडे से बेरहमी से पिटायी कर दी. जिससे उसके शरीर पर गहरे निशान उभर आये. बच्ची का कसूर सिर्फ इतना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 1, 2019 10:35 AM
बच्ची की मां ने थाना पहुंच आरोपित शिक्षिका पर दर्ज करायी प्राथमिकी
मसौढ़ी : स्थानीय रहमतगंज मुहल्ले की छह साल की एनसी क्लास की बच्ची को स्कूल की एक महिला टीचर ने शनिवार की सुबह डंडे से बेरहमी से पिटायी कर दी. जिससे उसके शरीर पर गहरे निशान उभर आये. बच्ची का कसूर सिर्फ इतना था कि वह स्कूल नंगे पांव चली आयी थी.
स्कूल की छुट्टी होने के काफी देर बाद बच्ची सिसकती हुई घर पहुंची और सारी बातों को अपनी मां मीरा देवी से बतायी. बच्ची की हालत को देख मीरा देवी उसे लेकर थाना पहुंच उक्त महिला टीचर के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज करायी. रहमतगंज के परमानंद सिंह की छह वर्ष की बच्ची स्मृति कुमारी धनरूआ थाना के बिरंचिपर स्थित एक पब्लिक स्कूल में एन सी क्लास में पढ़ती है, जबकि उसका बड़ा भाई जयशंकर कुमार उसी विद्यालय में एलकेजी में पढ़ता है.
जयशंकर विद्यालय के हॉस्टल में रहता है जबकि स्मृति प्रतिदिन घर से ही आती-जाती है. आरोप है कि शनिवार को स्मृति के पिता सुबह जल्दी में उसे बिना चप्पल पहनाये ही स्कूल पहुंचा दिया. इधर क्लास में स्मृति को नंगे पाव देख स्कूल की टीचर रेखा कुमारी आग बबूला हो गयी. आरोप है कि रेखा कुमारी ने स्मृति को इसके लिये डंडे से जमकर पिटायी कर दी.
इससे उसके बदन पर गहरे निशान उभर आये. मां ने टीचर रेखा कुमारी के खिलाफ मामला दर्ज कराते हुए उक्त विद्यालय के हॉस्टल से अपने पुत्र जयशंकर को भी वापस नाम कटा घर ले आयी. थानाध्यक्ष रंजीत कुमार रंजक ने बताया कि घटना स्थल धनरूआ थाना क्षेत्र का है. इस वजह से मीरा देवी द्वारा दिये गये आवेदन को धनरूआ थाना भेज दिया गया है. पुिलस मामले की जांच कर रही है.

Next Article

Exit mobile version