पटना में लोको पायलट के घर भीषण डकैती, हाथ-पैर बांधकर लूट ले भागे लाखों की संपत्ति
पटना : बिहारमें पटना के फुलवारी शरीफ में बीती रात करीब दस की संख्या में नकाबपोश डकैतों ने हथियार के बल पर परिवार वालों का हाथ पैर बांधकर लोको पायलट के घर भीषण डकैती की वारदात को अंजाम दिया. ठंड के मौसम के शुरू होते ही डकैतों ने एक बार फिर वाल्मी इलाके में अपना […]
पटना : बिहारमें पटना के फुलवारी शरीफ में बीती रात करीब दस की संख्या में नकाबपोश डकैतों ने हथियार के बल पर परिवार वालों का हाथ पैर बांधकर लोको पायलट के घर भीषण डकैती की वारदात को अंजाम दिया. ठंड के मौसम के शुरू होते ही डकैतों ने एक बार फिर वाल्मी इलाके में अपना तांडव मचाना शुरू कर दिया है. पहले भी वाल्मी इलाके में कॉलोनियों में कई डकैती की घटनाएं हो चुकी है.
आधी रात को डकैतों ने रेलवे लोको पायलट के घर को खंगाल डाला और लाखों के कैश व जेवरात आदि लेकर फरार होगये. विरोध करने पर डकैतों ने परिवार के लोगों के साथ मारपीट भी की है. सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस तहकीकात में जुट गयी है. रेलवे पायलट रविनंदन कुमार के घर भीषण डकैती की वारदात की खबर सुनकर पूर्व केंद्रीय मंत्री सह भाजपा सांसद राम कृपाल यादव भी पहुंचे हैं.