पटना : नयी दिल्ली में भाजपा कोर कमेटी की बैठक, पांच तक सभी जिलों में चुन लिये जायेंगे अध्यक्ष

बैठक में लिये गये कई अहम निर्णय, प्रदेश संगठन चुनाव की प्रगति पर की गयी समीक्षा पटना : भाजपा कोर कमेटी की बैठक नयी दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय में रविवार को हुई. इस बैठक में बिहार से जुड़े सभी महत्वपूर्ण मामलों और आगामी विधानसभा चुनाव की रणनीति पर विस्तार से चर्चा की गयी. इस दौरान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 2, 2019 6:57 AM
बैठक में लिये गये कई अहम निर्णय, प्रदेश संगठन चुनाव की प्रगति पर की गयी समीक्षा
पटना : भाजपा कोर कमेटी की बैठक नयी दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय में रविवार को हुई. इस बैठक में बिहार से जुड़े सभी महत्वपूर्ण मामलों और आगामी विधानसभा चुनाव की रणनीति पर विस्तार से चर्चा की गयी.
इस दौरान बिहार में जदयू-भाजपा और लोजपा के गठबंधन को मजबूत बताते हुए आगामी चुनाव एकजुट होकर लड़ने का निर्णय लिया गया. केंद्र की तरफ से सभी स्तर पर सकारात्मक प्रयास करने की बात कही गयी.
यह निर्णय लिया गया कि पांच दिसंबर तक सभी जिलों में अध्यक्ष का चुनाव करा लिया जाये. इससे पहले मंडल व प्रखंड से लेकर जिला स्तर से नीचे तक की सभी कमेटी के प्रमुख का चुनाव संपन्न करा लिया जाये. आगामी एक महीने के अंदर यानी दिसंबर के अंत तक मंडल, प्रखंड, जिला, प्रदेश से लेकर राष्ट्रीय स्तर की तमाम कमेटी के अध्यक्ष का चयन करने के साथ ही पूरी कार्यकारिणी का गठन कर लिया जायेगा. पार्टी के आला कमान ने इस मामले में खासतौर से निर्देश प्रदेश भाजपा को दिये हैं.
पार्टी पदाधिकारियों को निरंतर दौरा करने का निर्देश
इसके अलावा आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बूथ से लेकर प्रदेश तक के सभी स्तर के पदाधिकारियों को कमर कसकर पूरी तरह से जुटने के लिए कहा गया है. सभी प्रमुख पदाधिकारियों को निरंतर दौरा करने और आम लोगों से निरंतर संपर्क करने के लिए कहा गया है. भाजपा के बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में सूबे की तरफ से डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी व प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल के अलावा यहां के सभी केंद्रीय मंत्री मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version