बिहार की बेटी शिवांगी ने रचा इतिहास, बनी देश की पहली नौसैनिक महिला पायलट, कहा…

पटना : बिहार की एक और बेटी सब लेफ्टिनेंट शिवांगी ने इतिहास रचते हुए आज देश की पहली नौसैनिक महिला पायलट बन गयी. कोच्चि नौसेना बेस में आज सोमवार को वह ऑपरेशनल ड्यूटी ज्वाइन की. शिवांगी भारतीय सेना के डोर्नियर निगरानी विमान को उड़ायेगी. ड्यूटी ज्वाइन करने के बाद भारतीय नौसेना की सब लेफ्टिनेंट शिवांगी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 2, 2019 4:14 PM

पटना : बिहार की एक और बेटी सब लेफ्टिनेंट शिवांगी ने इतिहास रचते हुए आज देश की पहली नौसैनिक महिला पायलट बन गयी. कोच्चि नौसेना बेस में आज सोमवार को वह ऑपरेशनल ड्यूटी ज्वाइन की. शिवांगी भारतीय सेना के डोर्नियर निगरानी विमान को उड़ायेगी. ड्यूटी ज्वाइन करने के बाद भारतीय नौसेना की सब लेफ्टिनेंट शिवांगी ने कहा कि ‘मैं बहुत लंबे समय से इस समय की प्रतीक्षा कर रही हूं. अंतत: आज यहां हूं. यह एक शानदार अहसास है. मैं अपने प्रशिक्षण के तीसरे चरण को पूरा करने के लिए उत्सुक हूं.’

सब-लेफ्टिनेंट शिवांगी के भारतीय नौसेना की पहली महिला पायलट बनने के बाद नेवल बेस कोच्चि में वाइस एडमिरल एके चावला ने कहा कि शिवांगी ने अपनी योग्यता से ‘विंग्स’ हासिल किया है. वाइस एडमिरल एके चावला ने कहा, "यह एक फ्रंट-लाइन मुकाबले की भूमिका है. पुरुष और महिला पायलटों के लिए बिल्कुल समान पाठ्यक्रम है."

मुजफ्फरपुर के भगवानुपर के सर गणेशदत्त नगर निवासी शिक्षक हरि भूषण सिंह और गृहिणी मां प्रियंका अपनी बेटी शिवांगी का नाम इतिहास में जुड़ने पर काफी खुश हैं.मुजफ्फरपुर के बखरी स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल से अपनी स्कूली शिक्षा पूरी करनेवाली शिवांगी ने सिक्किम मणिपाल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से बीटेक की पढ़ाई पूरी की है. भारतीय नौसेना अकादमी में शिवांगी को 27 एनओसी कोर्स के तहत एसएसी (पायलट) के रूप में शामिल किया गया था. वाइस एडमिरल एके चावला ने जून, 2018 में औपचारिक तौर पर उन्हें कमीशन किया था. शिवांगी अभी छोटी दूरी के समुद्री मिशन पर भेजे जानेवाले सर्विलांस विमान को उड़ायेंगी. इस विमान में एडवांस सर्विलांस रडार, इलेक्ट्रॉनिक सेंसर और नेटवर्किंग जैसे कई अहम उपकरण होते हैं.

शिवांगी ने कन्नूर के एझीमाला में भारतीय नौसेना अकादमी (आइएनए) में नेवल ओरिएंटेशन कोर्स किया. इस दौरान छह महीने का कठोर प्रशिक्षण किया. इसके बाद शिवांगी ने वायु सेना अकादमी, डौंडियाल में पिलाटस (पीसी 7) विमान में उड़ान प्रशिक्षण शुरू किया था. प्रशिक्षण के बाद शिवांगी कोच्चि में डोर्नियर ट्रेनिंग स्क्वाड्रन आइएनएएस 550 (फ्लाइंग फिश) से डॉर्नियर कन्वर्जन कोर्स पूरा किया.

Next Article

Exit mobile version