सभी जिलों में हजार पौधे लगायेगा युवा जदयू, 287 पदाधिकारियों की सूची जारी
पटना : बिहार प्रदेश युवा जदयू सभी जिलों में हजार-हजार पौधे लगायेगा. 19 जनवरी को आयोजित मानव शृंखला में युवा जदयू बढ़-चढ़ कर भागीदारी निभायेगा. प्रदेश अध्यक्ष अभय कुशवाहा ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पार्टी कार्यालय में 287 पदाधिकारियों की सूची जारी की है. आेम प्रकाश सिंह सेतु को युवा जदयू का प्रदेश प्रवक्ता […]
पटना : बिहार प्रदेश युवा जदयू सभी जिलों में हजार-हजार पौधे लगायेगा. 19 जनवरी को आयोजित मानव शृंखला में युवा जदयू बढ़-चढ़ कर भागीदारी निभायेगा. प्रदेश अध्यक्ष अभय कुशवाहा ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पार्टी कार्यालय में 287 पदाधिकारियों की सूची जारी की है.
आेम प्रकाश सिंह सेतु को युवा जदयू का प्रदेश प्रवक्ता बनाया गया है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में अभय कुशवाहा, ओम प्रकाश सेतु, नवीन आर्या, अमित कुमार, चंदन कुशवाहा, रंजीत झा अादि नेताओं ने कहा है कि प्रत्येक जिला में युवा जदयू का जिला कमेटी एवं प्रखंड अध्यक्षों का गठन चार से 10 दिसंबर तक किया जायेगा.
युवा जदयू के द्वारा प्रखंड कमेटी व पंचायत अध्यक्षों का गठन 15 दिसंबर तक होगा. पांच जनवरी के बाद प्रत्येक जिला में युवा जदयू की समीक्षा बैठक आयोजित की जायेगी. कुशवाहा ने कहा कि जल- जीवन- हरियाली कार्यक्रम के तहत युवा जदयू प्रत्येक जिला में 10 से 14 दिसंबर तक पौधारोपण करेंगे.
संगठन में 20 लोगों को उपाध्यक्ष बनाया गया है. संजीव कुमार झा को कोषाध्यक्ष, 50 लोगों को प्रदेश सचिव, 51 को संगठन सचिव बनाया गया. राहुल खंडेलवाल को युवा जदयू का पटना महानगर अध्यक्ष बनाया गया है. अमन कुशवाहा को पटना ग्रामीण का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है.