मुख्यमंत्री की जल-जीवन-हरियाली यात्रा का पहला चरण आज पश्चिमी चंपारण से

पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जल-जीवन-हरियाली यात्रा का पहला चरण मंगलवार से शुरू होने जा रहा है. अपनी यात्रा के दौरान सीएम जल-जीवन-हरियाली से संबंधित स्थलों का भ्रमण, समीक्षा बैठक और जागरूकता सम्मेलन को संबोधित करेंगे. मुख्यमंत्री मंगलवार की सुबह हेलिकाॅप्टर से बगहा पहुंचेंगे. यात्रा की शुरुआत पश्चिमी चंपारण जिले के बगहा प्रखंड के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 3, 2019 6:55 AM

पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जल-जीवन-हरियाली यात्रा का पहला चरण मंगलवार से शुरू होने जा रहा है. अपनी यात्रा के दौरान सीएम जल-जीवन-हरियाली से संबंधित स्थलों का भ्रमण, समीक्षा बैठक और जागरूकता सम्मेलन को संबोधित करेंगे. मुख्यमंत्री मंगलवार की सुबह हेलिकाॅप्टर से बगहा पहुंचेंगे. यात्रा की शुरुआत पश्चिमी चंपारण जिले के बगहा प्रखंड के चंपापुर गनौली से सुबह 11:30 बजे से होगी.

इस दौरान सबसे पहले सीएम चंपापुर तालाब और नंदी तालाब का भ्रमण करेंगे. इसके बाद हरियाली मिशन से संबंधित कई योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे. इसके बाद दोपहर 12:15 बजे इसी स्थान पर जल-जीवन-हरियाली जागरूकता सम्मेलन को संबोधित करेंगे.
दोपहर दो बजे मंझौलिया प्रखंड में बायो फ्लॉक तकनीक पर आधारित मत्स्य पालन (स्टार्ट-अप कार्यक्रम के तहत) स्थल का भ्रमण करेंगे. शाम पांच बजे बेतिया समाहरणालय में समीक्षा बैठक करेंगे. स्थल भ्रमण के दौरान मौके पर संबंधित विभागों के जिला और राज्य स्तरीय अधिकारी मौजूद रहेंगे.
वहीं, जागरूकता सम्मेलन के दौरान जनप्रतिनिधियों के अलावा विशेष उद्देश्य से कार्य वाले जीविका समूह, विकास मित्र, शिक्षा सेवक समेत अन्य लोग भाग लेंगे. यात्रा के दौरान सभी जिलों में होने वाली समीक्षा बैठक के दौरान मुख्य सचिव और डीजीपी भी उपस्थित रहेंगे.
पहले चरण में चार जिलों की यात्रा
03 दिसंबर : पश्चिमी चंपारण
सुबह 11:30 बजे : बगहा के चंपापुर गनौली में चंपापुर तालाब व नंदी तालाब का भ्रमण, कई योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन
दोपहर 12:15 बजे : जागरूकता सम्मेलन, दोपहर दो बजे मंझौलिया प्रखंड में बॉयो फ्लॉक तकनीक पर आधारित मत्स्य पालन स्थल का भ्रमण
शाम पांच बजे : समाहरणालय में समीक्षा बैठक
04 दिसंबर : पूर्वी चंपारण
सुबह 11 बजे : पीपरा पंचायत परिसर का भ्रमण और पंचायत स्तरीय ठोस-तरल कचरा प्रबंधन का मुआयना
दोपहर 12:15 बजे : अरेराज प्रखंड आइटी सेंटर भवन का उद्घाटन, बुनियाद केंद्र का भ्रमण, स्थल भ्रमण एवं जागरूकता सम्मेलन
शाम पांच बजे : समीक्षा बैठक
5 दिसंबर : सीवान
सुबह 11 बजे : भगवानपुर हाट प्रखंड के राजपुर टोला, पांडेय में तालाब और मत्स्य पालन स्थल का भ्रमण
दोपहर 12:15 बजे : योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन और जागरूकता सम्मेलन
06 दिसंबर : गोपालगंज
सुबह 11:30 बजे : बरौली प्रखंड के देवापुर पंचायत में तालाब सौंदर्यीकरण कार्य का निरीक्षण
दोपहर 12:30 बजे : योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन और जागरूकता कार्यक्रम
शाम चार बजे : सीवान और गोपालगंज जिलों की समीक्षा बैठक

Next Article

Exit mobile version