15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

25 लाख लेकर दंपती फरार, दर्ज था गुमशुदगी का मामला

पटना सिटी : बाइपास थाने में जिस दंपती के दो बच्चों के साथ लापता होने का मामला परिजनों की ओर से दर्ज कराया गया था, वह दंपती लोगों का लगभग 25 लाख रुपये लेकर फरार हो गया है. सोमवार को पीड़ित महिलाओं का दल थाना पहुंचा और आवेदन थानाध्यक्ष को दिया. इसमें रुपये ठगी कर […]

पटना सिटी : बाइपास थाने में जिस दंपती के दो बच्चों के साथ लापता होने का मामला परिजनों की ओर से दर्ज कराया गया था, वह दंपती लोगों का लगभग 25 लाख रुपये लेकर फरार हो गया है. सोमवार को पीड़ित महिलाओं का दल थाना पहुंचा और आवेदन थानाध्यक्ष को दिया. इसमें रुपये ठगी कर फरार होने की बात कही गयी है. दर्ज आवेदन पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की बात कही है.

थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि बाहरी धवलपुरा मुहल्ला निवासी नरेश महतो व पत्नी गूंजा देवी दो बच्चों के साथ गायब होने की शिकायत एक सप्ताह पहले नालंदा के कटौना गांव निवासी मामा व भाई रॉकी कुमार ने दर्ज करायी थी. दरअसल, दोनों जब धवलपुरा घर पर आये, तो पाया कि मकान में ताला बंद है.
मोबाइल पर भी बात नहीं हो पा रही है. इसके बाद दोनों ने बाइपास थाना पहुंच कर दंपती व दो बच्चों की गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया. पुलिस दर्ज गुमशुदगी मामले में खोजबीन कर रही थी. सोमवार को कुछ महिलाएं थाना पहुंचीं और पुलिस को घटना की जानकारी दी.
पीड़िताओं में सुनीता देवी, गीता देवी, पूनम देवी, बबीता देवी, राधिका देवी समेत अन्य का कहना है कि बैंक से लोन दिलाने, रुपये दोगुना करने के नाम पर किसी से एक लाख, किसी से 50 हजार, किसी से 40 तो किसी से दस हजार रुपये की ठगी की. पीड़ितों की मानें, तो उक्त दंपती 20 से 25 लाख रुपये से अधिक की राशि लेकर दो बच्चों के साथ गायब हो गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें