छात्रा को लेकर फरार हुआ कोचिंग संचालक धराया
खगौल : नगर में लव जिहाद के मामले में खगौल पुलिस ने कोचिंग संचालक सह शिक्षक मो दानिश को नाबालिग छात्रा के साथ खगौल लख से गिरफ्तार कर लिया. दोनों को पुलिस सुरक्षा में दानापुर कोर्ट में पेशी के लिए भेज दिया है. करीब दो माह पूर्व थाना क्षेत्र के चिक टोली निवासी मो दानिश […]
खगौल : नगर में लव जिहाद के मामले में खगौल पुलिस ने कोचिंग संचालक सह शिक्षक मो दानिश को नाबालिग छात्रा के साथ खगौल लख से गिरफ्तार कर लिया. दोनों को पुलिस सुरक्षा में दानापुर कोर्ट में पेशी के लिए भेज दिया है.
करीब दो माह पूर्व थाना क्षेत्र के चिक टोली निवासी मो दानिश ने अपनी कोचिंग की 16 वर्षीया छात्रा को लेकर फरार हो गया था. छात्रा का धर्म परिवर्तन भी कराने के फिराक में था. छात्रा के पिता ने थाना में शिक्षक मो दानिश व उसके परिवार वालों के विरुद्ध 17 सितंबर को पुत्री के अपहरण का मामला दर्ज कराया था.
उसके बाद से मो दानिश के घर में ताला लटका हुआ था. पुलिस ने मो दानिश के घर पर इश्तेहार चिपकाया था. पुलिस ने मो दानिश के पिता व मां को हिरासत में लेकर पूछताछ के बाद दो महीना 13 दिनों के बाद आखिरकार मो दानिश और उसके परिवार के सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल खगौल पुलिस ने दोनों को कोर्ट में भेजा.
दानिश युवती से किसी भी तरह का धर्म परिवर्तन और शादी करने से इन्कार कर रहा है. उसे दो महीने तक अपने साथ रखा और कोलकाता में घुमाता रहा. बरहाल पुलिस हर बिंदु पर छानबीन कर रही है. थानाध्यक्ष मुकेश कुमार मुकेश ने बताया कि नाबालिग छात्रा के साथ आरोपित मो दानिश को गिरफ्तार कर लिया गया.