फाइलों में दफन होकर रह गयी स्मार्ट रोड की योजना
प्रभात रंजन, पटना : फरवरी-मार्च माह में निगम प्रशासन ने कॉलोनियों की स्मार्ट रोड योजना बनायी. इस योजना के तहत 532 कॉलोनियों की 2530 किलोमीटर सड़कों को बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया. इस योजना के पहले चरण में 100 कॉलोनियों की करीब 730 किलोमीटर सड़कों की डीपीआर तैयार करते हुए तकनीकी स्वीकृति के साथ […]
प्रभात रंजन, पटना : फरवरी-मार्च माह में निगम प्रशासन ने कॉलोनियों की स्मार्ट रोड योजना बनायी. इस योजना के तहत 532 कॉलोनियों की 2530 किलोमीटर सड़कों को बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया.
इस योजना के पहले चरण में 100 कॉलोनियों की करीब 730 किलोमीटर सड़कों की डीपीआर तैयार करते हुए तकनीकी स्वीकृति के साथ अन्य प्रक्रिया पूरी की गयी, जिससे नगर आवास विकास विभाग से 1249 करोड़ रुपये आवंटन किये गये. लेकिन, अब योजना फाइलों में दफन हो चुकी है. स्मार्ट रोड योजना ठप पड़ी है. इस पर काम नहीं हो पा रहा है.
अब तक चिह्नित नहीं हो सकी कॉलोनी : पहले चरण में 100 कॉलोनियों की शत-प्रतिशत सड़कों को दुरुस्त करना है. इसके साथ ही ड्रेनेज, सीवरेज के साथ-साथ यूटिलिटी डक्ट लाइन के निर्माण की योजना है, ताकि कोई भी ओवर हेड वायर नहीं दिखे. इस योजना को लेकर डेडिकेटेड विंग तैयार की गयी, ताकि योजना निर्धारित समय से पूरी की जा सके. लेकिन, निगम प्रशासन की अनदेखी की वजह से अब तक 100 कॉलोनियां चिह्नित नहीं की जा सकी हैं.
एक नजर में योजना
कॉलोनियों की संख्या 532
निगम में सड़कों की लंबाई 2530 किमी
योजना की कुल लागत 5484 करोड़
कच्ची सड़कों की लंबाईकरीब 742 किमी
5484 करोड़ की लागत से पूरी करनी है योजना
5484 करोड़ की लागत से निगम क्षेत्र की सड़कों व ड्रेनेज सिस्टम को दुरुस्त करना है. इस योजना को तीन चरणों में पूरा करना है. लेकिन, पहले चरण में होने वाले कार्य अब तक शुरू नहीं किये जा सके हैं. स्थिति यह है कि निगम क्षेत्र की 742 किलोमीटर सड़कें अब तक कच्ची या फिर आधी-अधूरी कंक्रीट की हैं. इससे निगम क्षेत्र में रहने वाले लाखों लोग रोजाना परेशान हो रहे हैं. इसके बावजूद निगम प्रशासन की नींद नहीं खुल रही है. निगम अधिकारी ने बताया कि अभी कच्ची नाली-गली योजना को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करना है. इसके बाद स्मार्ट रोड की योजना पर काम शुरू करेंगे.