अगले साल एक जून से शुरू हो जायेगा ”एक राष्ट्र, एक राशन कार्ड” : पासवान

नयी दिल्ली : उपभोक्ता मामलों के मंत्री रामविलास पासवान ने मंगलवार को कहा कि आगामी एक जून से ‘एक राष्ट्र, एक राशनकार्ड’ की व्यवस्था आरंभ हो जायेगी. पासवान ने लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान गणेश सिंह और कुछ अन्य सदस्यों पूरक प्रश्नों के उत्तर में यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में राशन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 3, 2019 12:34 PM

नयी दिल्ली : उपभोक्ता मामलों के मंत्री रामविलास पासवान ने मंगलवार को कहा कि आगामी एक जून से ‘एक राष्ट्र, एक राशनकार्ड’ की व्यवस्था आरंभ हो जायेगी. पासवान ने लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान गणेश सिंह और कुछ अन्य सदस्यों पूरक प्रश्नों के उत्तर में यह जानकारी दी.

उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में राशन कार्ड के लिए 14 राज्यों में पॉश मशीन की सुविधा आरंभ हो गयी है. जल्द ही 20 राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों में यह शुरू हो जायेगी. मंत्री ने कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि अगले साल एक जून तक ‘एक राष्ट्र, एक राशन कार्ड’ की व्यवस्था आरंभ हो जाये. यह लक्ष्य हासिल कर लिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version