डॉ राजेंद्र प्रसाद की जयंती पर मुख्यमंत्री और राज्यपाल ने दी श्रद्धांजलि, विजिटर बुक पर CM नीतीश ने लिखा…

पटना : देशरत्न डॉ राजेंद्र प्रसाद की 135वीं जयंती के अवसर पर राजेंद्र चौक स्थित उनके प्रतिमा स्थल पर आयोजित राजकीय समारोह में राज्यपाल फागू चौहान एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने डॉ राजेंद्र प्रसाद के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया. माल्यार्पण के उपरांत राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री ने महिला चरखा समिति की चरखा कात […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 3, 2019 2:43 PM

पटना : देशरत्न डॉ राजेंद्र प्रसाद की 135वीं जयंती के अवसर पर राजेंद्र चौक स्थित उनके प्रतिमा स्थल पर आयोजित राजकीय समारोह में राज्यपाल फागू चौहान एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने डॉ राजेंद्र प्रसाद के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया. माल्यार्पण के उपरांत राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री ने महिला चरखा समिति की चरखा कात रही महिलाओं के बीच साड़ी वितरण कर उन्हें प्रोत्साहित भी किया.

राजेंद्र चौक से राज्यपाल फागू चौहान एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राजेंद्र घाट पहुंच कर देशरत्न डॉ राजेंद्र प्रसाद के समाधि स्थल पर पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. मुख्यमंत्री ने यहां विजिटर बुक पर लिखा- ”देशरत्न श्रद्धेय राजेंद्र बाबू के चरणों में श्रद्धा सुमन अर्पित करता हूं.”

इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी, शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा, विधायक अरुण कुमार सिन्हा, विधान पार्षद संजय कुमार सिंह उर्फ गांधीजी सहित अन्य सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यकर्ताओं ने भी प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद को नमन कर श्रद्धासुमन अर्पित किया. इस अवसर पर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के कलाकारों ने आरती पूजन एवं गीत प्रस्तुत किया.

Next Article

Exit mobile version