तीन चरणों में होनेवाले पैक्स चुनाव में 3.67 लाख वोटर होंगे

पटना : पटना जिले में तीन चरणों में होनेवाले पैक्स चुनाव में तीन लाख 67 हजार वोटर शामिल होंगे. 256 पैक्सों में होनेवाले चुनाव में पहले चरण में 82 पैक्सों में नौ दिसंबर को वोट डाले जायेंगे. तीसरे चरण में 107 पैक्सों में 13 दिसंबर को व पांचवें चरण में 67 पैक्सों में 17 दिसंबर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 4, 2019 5:28 AM

पटना : पटना जिले में तीन चरणों में होनेवाले पैक्स चुनाव में तीन लाख 67 हजार वोटर शामिल होंगे. 256 पैक्सों में होनेवाले चुनाव में पहले चरण में 82 पैक्सों में नौ दिसंबर को वोट डाले जायेंगे. तीसरे चरण में 107 पैक्सों में 13 दिसंबर को व पांचवें चरण में 67 पैक्सों में 17 दिसंबर को चुनाव होना है.

नौ दिसंबर को पहले चरण के पैक्स चुनाव में 204 मतदान केंद्रों पर एक लाख 18 हजार वोटर अपने वोट का इस्तेमाल करेंगे. पहले चरण में पटना सदर में छह, फुलवारीशरीफ में आठ, पुनपुन में 13, नौबतपुर में 13, दुल्हिन बाजार में 11, दानापुर में आठ व पालीगंज में 23 पैक्सों का चुनाव होना है. वोटों की गिनती 10 दिसंबर को होगी.
चुनाव में पैक्स अध्यक्ष के लिए नौबतपुर में 69, दानापुर में 28, दुल्हिन बाजार में 48, फुलवारी में 21, पालीगंज में 85, पटना सदर में 13 व पुनपुन में 31 लोगों ने नामांकन किया है. तीसरे चरण में मनेर, बिहटा, दनियावां, फतुहा, खुसरूपुर, बेलछी, घोसवरी, धनरूआ व मसौढ़ी के 107 पैक्सों के लिए 284 केंद्रों पर एक लाख 67 हजार 219 वोटर वोट डालेंगे.
वोटों की गिनती 14 दिसंबर को होगी. पांचवें चरण में बाढ़, संपतचक, बख्तियारपुर, अथमलगोला, बिक्रम, मोकामा व पंडारक के 67 पैक्सों के लिए 137 मतदान केंद्रों पर 81 हजार 973 वोटर अपने वोट का इस्तेमाल करेंगे. वोटों की गिनती 18 दिसंबर को होगी.

Next Article

Exit mobile version