14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर बैठक : छोटे होंगे कई और गोलंबर, हटेंगे पेड़

पटना : प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार अग्रवाल ने मंगलवार काे शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर बैठक की. इस दौरान एसपी ट्रैफिक के स्थल निरीक्षण के बाद दिये गये 69 बिंदुओं की रिपोर्ट की समीक्षा की. प्रमंडलीय आयुक्त ने कार्यपालक अभियंता नयी राजधानी अंचल, पटना को निर्देश दिया कि भट्टाचार्या चौक पर बने त्रिभुजाकार क्षेत्र […]

पटना : प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार अग्रवाल ने मंगलवार काे शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर बैठक की. इस दौरान एसपी ट्रैफिक के स्थल निरीक्षण के बाद दिये गये 69 बिंदुओं की रिपोर्ट की समीक्षा की. प्रमंडलीय आयुक्त ने कार्यपालक अभियंता नयी राजधानी अंचल, पटना को निर्देश दिया कि भट्टाचार्या चौक पर बने त्रिभुजाकार क्षेत्र को छोटा करवाएं तथा भट्टाचार्या मोड़ के बीच डिवाइडर की मरम्मति कराएं. डाकबंगला चौराहा के पास पेट्रोल पंप से आगे बायीं तरफ गड्ढ़ा है, जिसे भरवाकर सड़क चौड़ी कराएं.

आयुक्त ने कार्यपालक अभियंता नयी राजधानी अंचल से पूछा कि जब आयकर गोलंबर से शौचालय को तोड़ दिया गया है तो अभी तक सड़क चौड़ी क्यों नहीं हुई? एक सप्ताह में सड़क चौड़ी कराएं तथा 02 मीटर का फुटपाथ बनाएं. आयकर गोलंबर से हड़ताली मोड़ तक 4-5 पेड़ झुक गये हैं. ऐसे पेड़ों को हटाएं. अनिसाबाद में जाम की समस्या कम करने के लिए अनिसाबाद गोलंबर जो 21 मीटर में है उसे छोटा कर 12 मीटर में करें या उसे पूर्ण रूप से हटा कर ट्रैफिक लाइट को चालू करें.
जाम को लेकर एसपी ट्रैफिक से मांगी रिपोर्ट
आयुक्त ने कहा कि अनिसाबाद गोलंबर से लेकर फुलवारीशरीफ तक सबसे अधिक जाम की स्थिति बनी रहती है. उन्होंने निर्देश दिया कि पुलिस अधीक्षक यातायात के नेतृत्व में अनुमंडल पदाधिकारी पटना सदर, कार्यपालक अभियंता भवन निर्माण, नयी राजधानी अंचल, कार्यपालक अभियंता बुडको की टीम संयुक्त रूप से स्थल भ्रमण कर समाधान के संबंध में रिपोर्ट देंगे. शहर के जिन-जिन मार्गों में एलएनटी एवं गेल के द्वारा गड्ढ़ा खोदा गया है, उसकी सूची आयुक्त ने तलब किया है.
कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण विभाग द्वारा सड़क पर किये गये गड्ढ़े को भरा जाये. उन्होंने गेल से स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि पैदल चलने वालों का प्रशासन हमेशा ध्यान रखेंगी तथा रोड भी चौड़ा होगा. कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण विभाग को निर्देश दिया कि जीपीओ गोलंबर के नीचे पीचिंग करवा दें.
ये भी निर्देश दिये गये
आयुक्त ने महाप्रबंधक पेसू को निर्देश दिया कि बोरिंग रोड से तपस्या मोड़ तक सड़क पर बिजली का पोल है, सभी पोलों को दूसरी जगह करें.
आयुक्त ने नगर आयुक्त, पटना नगर निगम को निर्देश दिया कि एक्जिविशन रोड फ्लाई ओवर के नीचे एवं अन्य सभी फ्लाई ओवर के नीचे पार्किंग स्थल की व्यवस्था करें.
आयुक्त ने नगर आयुक्त, पटना नगर निगम को निर्देश दिया कि मौर्या होटल से पनास होटल तक अतिक्रमण मुक्त कराए गए स्थल पर पार्किंग स्थल बनाये जाने के संबंध में प्रस्ताव दें.
आयुक्त ने पुलिस अधीक्षक यातायात को निर्देश दिया कि हेलमेट, सीट बेल्ट एवं बिना नंबर की गाड़ी का नियमित चेकिंग किया जाये तथा यह अनुश्रवण करें कि वाहन जांच में लगे सिपाही एवं पुलिस पदाधिकारी जुर्माना की राशि नियमित जमा करें.
वाहन जांच में प्रतिनियुक्त सभी पुलिस सिपाही एवं पुलिस पदाधिकारी द्वार जुर्माना की राशि वसूल करने के संबंध में नियमित रिपोर्ट दें.
राजा पुल से बांस घाट तक घेरी जायेगी सरकारी जमीन
प्रमंडलीय आयुक्त ने पुलिस अधीक्षक
यातायात को निर्देश दिया कि राजापुर पुल से बांस घाट के बीच में लोहा पुल के पास की खाली सरकारी जमीन को चहारदीवारी से घेर दें. इसमें मालखाना तथा गाड़ियों के लिए पार्किंग क्षेत्र बनायें. गांधी मैदान के पास खराब गाड़ियों को हटाया जाये. उन्होंने अंचल अधिकारी पटना सदर को निर्देश दिया कि इस जमीन का पैमाइश कर रिपोर्ट दें. आयुक्त ने कहा कि होटल चाणक्या के पास सोलिंग की जगह पीचिंग करवाएं.
पुरानी बाइपास हल्दीराम के पास टूटे हुए डिवाइडर को ठीक कराएं
प्रमंडलीय आयुक्त ने कार्यपालक अभियंता पटना पूर्वी को निर्देश दिया कि हल्दी राम पुरानी बाइपास के सामने डिवाइडर जो टूटा हुआ है, उसे मरम्मति करवाएं. उन्होंने अपर नगर आयुक्त पटना नगर निगम को निर्देश दिया कि हल्दीराम पुरानी बाइपास एवं डॉ. आरएन सिंह मोड़ के पास टीम भेजकर नक्शा के अनुसार जमीन की पैमाइश कराएं.
उन्होंने महाप्रबंधक पेसू को निर्देश दिया कि डॉ0 आरएन सिंह मोड़ के पास यातायात में बाधित निजी ट्रान्सफार्मर को दूसरी जगह कराएं. बिकनेर स्वीट्स के बाहर निजी भवनों का नापी कराकर लाल निशान लगाया जाये. बिकानेर के आगे नो-पार्किंग जोन घोषित कर दें ताकि बिहार राज्य पुल निर्माण निगम के पुल के नीचे पार्किंग हो.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें