पटना : सार्वजनिक और निजी बैंकों के काउंटर से ग्राहकों को 10, 20 और 50 रुपये के नोट नहीं मिलने के कारण लोग दलाल से नोट लेने को मजबूर हैं. बैंक काउंटरों से केवल उन्हीं लोगों को ये नोट मिल रहे हैं, जिनकी पहुंच बैंक के बड़े अधिकारी या कर्मचारियों तक हैं. वहीं रिजर्व बैंक का कहना है कि छोटे मूल्य के नये नोटों की कोई कमी नहीं है. हर दो-तीन दिन में विभिन्न बैंक चेस्टों को भेजा जाता है.
Advertisement
बैंक काउंटर से नहीं मिल रहे 10, 20 और 50 के नये नोट
पटना : सार्वजनिक और निजी बैंकों के काउंटर से ग्राहकों को 10, 20 और 50 रुपये के नोट नहीं मिलने के कारण लोग दलाल से नोट लेने को मजबूर हैं. बैंक काउंटरों से केवल उन्हीं लोगों को ये नोट मिल रहे हैं, जिनकी पहुंच बैंक के बड़े अधिकारी या कर्मचारियों तक हैं. वहीं रिजर्व बैंक […]
अगर लोगों को बैंकों के काउंटर से नोट नहीं मिले रहे हैं, तो यह चिंता का विषय है. रिजर्व बैंक के अधिकारियों का कहना है कि अाम लोगों के लिए विशेष काउंटर बनाये गये हैं, जहां से लोग हर मूल्य के नये नोट प्राप्त कर सकते हैं. इसके लिए आधार कार्ड की फोटो कॉपी अपने साथ अवश्य लाएं.
शादी व अन्य मौकों पर पड़ती है जरूरत : शादी-ब्याह के मौके पर लोगों को छोटे मूल्य के नोटों की जरूरत विधि-विधान सहित अन्य मौके पर पड़ती है.
लेकिन बैंकों के काउंटर से छोटे नोट नहीं मिलने के कारण वे नोट बदलने वाले दलालों की शरण में जाने को मजबूर हैं. लोगों की मानें, तो दस रुपये का एक बंडल (1000 रुपये) देने के लिए दलाल को 80 रुपये तक कमीशन के रूप में देना पड़ रहा है. इसी तरह 20 और 50 रुपये के एक बंडल के लिए 80-100 रुपये तक दलाल वसूल रहे हैं. ये दलाल रिजर्व बैंक के बाहर और पटना जंक्शन स्टेशन के पास दर्जनों की संख्या में फटे-पुराने नोट बदलने का कारोबार करते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement