हाइकोर्ट का आदेश रौंद रही निगम की गाड़ी
पटना : हाइकोर्ट के आदेश के बावजूद मंगलवार को निगम की गाड़ियां बिना रजिस्ट्रेशन व नंबर प्लेट के सड़कों पर दौड़ती रहीं. शहर में सुबह से शाम तक बिना नंबर प्लेट व रजिस्ट्रेशन के छोटी-बड़ी जेसीबी, बंद व ओपन ऑटो-टीपर, हाइवा आदि सड़कों आती-जाती दिखीं. ज्ञात हो कि सोमवार को हाइकोर्ट से फटकार लगाते हुए […]
पटना : हाइकोर्ट के आदेश के बावजूद मंगलवार को निगम की गाड़ियां बिना रजिस्ट्रेशन व नंबर प्लेट के सड़कों पर दौड़ती रहीं. शहर में सुबह से शाम तक बिना नंबर प्लेट व रजिस्ट्रेशन के छोटी-बड़ी जेसीबी, बंद व ओपन ऑटो-टीपर, हाइवा आदि सड़कों आती-जाती दिखीं. ज्ञात हो कि सोमवार को हाइकोर्ट से फटकार लगाते हुए निगम प्रशासन को सख्त निर्देश दिया था कि बिना रजिस्ट्रेशन के एक भी गाड़ी नहीं चलेगी.
राजधानी की सड़कों की मेकेनाइज तरीके से सफाई करने के लिए जर्मनी व तुर्की से रोड स्वीपिंग मशीन की खरीदारी की गयी. छोटी स्वीपिंग मशीन 1.40 करोड़ और बड़ी स्वीपिंग मशीन 1.85 करोड़ की लागत से खरीदी गयी. लेकिन, एजेंसी से कागज मुहैया नहीं कराये गये हैं. इससे इन मशीनों का भी रजिस्ट्रेशन नहीं किया गया है.
छह दिसंबर से गाड़ियों पर चढ़ेगी नंबर प्लेट
नगर निगम में 925 से अधिक गाड़ियां हैं, जिनमें 861 गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन हो गया है और 64 गाड़ियां बिना रजिस्ट्रेशन के हैं. लेकिन, जिन गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन हो गया है, उन गाड़ियों पर नंबर प्लेट नहीं चढ़ी है. अपर नगर आयुक्त देवेंद्र प्रसाद तिवारी ने बताया कि 6 दिसंबर से गांधी मैदान में नंबर प्लेट लगाने का काम शुरू किया जायेगा. सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाने वाली एजेंसी गांधी मैदान में कैंप लगा कर निगम के एक-एक वाहन पर नंबर प्लेट चढ़ायेगी.