पटना : खेतों में पुआल जलाने वाले अब तक 59 किसान दंडित
पटना : खेतों में फसल अवशेष खास कर पुआल जलाने वाले किसानों को चिह्नित करने की कार्रवाई जारी है. विभाग में आयी रिपोर्ट के अनुसार अब तक खेतों में पुआल जलाने वाले 59 किसानों को चिह्नित कर दंडित करने की कार्रवाई की गयी है. दोषी सभी किसानों के पंजीकरण को तीन वर्ष तक के लिए […]
पटना : खेतों में फसल अवशेष खास कर पुआल जलाने वाले किसानों को चिह्नित करने की कार्रवाई जारी है. विभाग में आयी रिपोर्ट के अनुसार अब तक खेतों में पुआल जलाने वाले 59 किसानों को चिह्नित कर दंडित करने की कार्रवाई की गयी है. दोषी सभी किसानों के पंजीकरण को तीन वर्ष तक के लिए फ्रीज कर दिया गया है.
अब इन किसानों को कृषि विभाग की ओर से चलायी जा रही किसी भी योजना का लाभ नहीं मिलेगा. विभाग ने जिलों से आयी रिपोर्ट के अनुसार कार्रवाई की है. जिलों से प्रतिदिन पुआल जलाने की घटना की रिपोर्ट मांगी जा रही है. विभागीय मंत्री डाॅ प्रेम कुमार ने बताया कि फसल अवशेष प्रबंधन को लेकर विभाग की ओर से लगातार किसानों को जागरूक करने का काम किया जा रहा है.