पटना : राज्यपाल व मुख्यमंत्री ने देशरत्न डाॅ राजेंद्र प्रसाद को किया नमन
पटना : देशरत्न डाॅ राजेंद्र प्रसाद की 135वीं जयंती के मौके पर राज्यपाल फागू चौहान व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उन्हें नमन किया. शहर के राजेंद्र चौक स्थित उनकी प्रतिमा स्थल पर आयोजित राजकीय समारोह में राज्यपाल व मुख्यमंत्री ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया. माल्यार्पण के बाद राज्यपाल व मुख्यमंत्री ने […]
पटना : देशरत्न डाॅ राजेंद्र प्रसाद की 135वीं जयंती के मौके पर राज्यपाल फागू चौहान व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उन्हें नमन किया. शहर के राजेंद्र चौक स्थित उनकी प्रतिमा स्थल पर आयोजित राजकीय समारोह में राज्यपाल व मुख्यमंत्री ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया.
माल्यार्पण के बाद राज्यपाल व मुख्यमंत्री ने महिला चरखा समिति की चरखा कात रही महिलाओं के बीच साड़ी का वितरण कर उन्हें प्रोत्साहित किया. मौके पर उपमुख्यमंत्री मोदी, विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी, शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा, सूचना व जनसंपर्क विभाग के मंत्री नीरज कुमार, विधायक, विधान पार्षद, सामाजिक व राजनीतिक कार्यकर्ता भी मौजूद थे.