चंडीगढ़ : हरियाणा के रोहतक जिले में पिता की दरिंदगी की शिकार हुई नौ वर्षीय एक लड़की की मौत हो गयी. पुलिस ने बुधवार को बताया कि लड़की की मां के मुताबिक वह और उसका पति अलग रहते हैं. महिला ने अपनी शिकायत में कहा है कि उसका पति अपनी बेटी को 27 नवंबर को अपने घर ले गया और कथित तौर पर उससे दुष्कर्म किया. शिकायत के मुताबिक, एक दिन बाद आरोपी ने अपनी बेटी को उसकी मां के घर पर छोड़ दिया जहां उसे उल्टी होने लगी और तबीयत बिगड़ने लगी.
रोहतक सिटी थाने के एक पुलिस अधिकारी ने फोन पर बताया कि लड़की को अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान मंगलवार को उसकी मौत हो गयी. पुलिस ने बताया कि लड़की का पिता फरार है. वह बिहार का रहने वाला है. पुलिस ने बताया कि आईपीसी की धारा 302 (हत्या के लिए सजा) और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है.