प्रचार करने पहुंचे छात्रों के दो गुट भिड़े
पटना : छात्र संघ के चुनाव को लेकर प्रचार करने पटना वीमेंस कॉलेज पहुंचे छात्रों के दो गुटों के बीच मारपीट हुई. इस दौरान किसी ने पथराव कर दिया और छात्र राजद अध्यक्ष पद के प्रत्याशी आयुष का सिर पत्थर लगने से फट गया. मौके पर पुलिस टीम मौजूद थी, जिसके कारण मामला नहीं बढ़ा. […]
पटना : छात्र संघ के चुनाव को लेकर प्रचार करने पटना वीमेंस कॉलेज पहुंचे छात्रों के दो गुटों के बीच मारपीट हुई. इस दौरान किसी ने पथराव कर दिया और छात्र राजद अध्यक्ष पद के प्रत्याशी आयुष का सिर पत्थर लगने से फट गया. मौके पर पुलिस टीम मौजूद थी, जिसके कारण मामला नहीं बढ़ा. पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित कर लिया. लेकिन थोड़ी देर के लिए अफरातफरी का माहौल कायम हो गया था.
इधर, घटना की जानकारी मिलने पर राजद नेता व पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव भी कोतवाली थाने पर पहुंचे और घायल से मुलाकात की. हालांकि वे थाना के अंदर नहीं गये और बाहर से ही वापस लौट गये. छात्र राजद के अध्यक्ष प्रत्याशी आयुष ने घटना की शिकायत कोतवाली थाने से की.
इसके बाद पुलिस ने गार्डिनर अस्पताल में आयुष की जांच करायी. आयुष के बयान के आधार पर छात्र जदयू व अन्य छात्र नेताओं व उनके समर्थकों के खिलाफ कोतवाली थाने में मामला दर्ज किया गया है. कोतवाली थानाध्यक्ष रामाशंकर सिंह ने बताया कि आयुष की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. दूसरे पक्ष द्वारा भी आवेदन दिया गया है.
बिग बॉस के प्रतिभागी को लेकर छात्र राजद पहुंचा था प्रचार करने
बताया जाता है कि छात्र राजद के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी आयुष कुमार पटना वीमेंस कॉलेज में प्रचार कार्य करने के लिए बिग बॉस के प्रतिभागी दीपक ठाकुर को लेकर पहुंचे थे. कॉलेज में छात्र जदयू, जाप के प्रत्याशी भी अपने समर्थकों के साथ प्रचार कार्य कर रहे थे.
पटना वीमेंस कॉलेज में दीपक ठाकुर के पहुंचने की सूचना पर कोतवाली थानाध्यक्ष रामाशंकर सिंह ने तुरंत ही पुलिस की एक टीम भेज दी. सभी छात्र संघ के प्रत्याशियों व उनके समर्थकों के बीच कॉलेज परिसर में ही विवाद हुआ. इसके बाद सभी कॉलेज से बाहर निकले और आपस में भिड़ गये.
आचार संहिता का उल्लंघन कर रहा राजद : श्याम पटेल
पटना. छात्र जदयू के प्रदेश अध्यक्ष श्याम पटेल ने कहा कि राजद के नेता लड़कियों के कॉलेज में लोकगायक दीपक ठाकुर जैसे सेलीब्रिटी को चुनाव प्रचार में बुलाकर पुसु चनाव के लिए बनी आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन कर रहा है. पटेल ने कहा कि राजद के लोग पटना विवि छात्र संघ का चुनाव दबंगई से जीतना चाहते हैं.