कैट के प्रशासनिक सदस्य दिनेश शर्मा के काेर्ट का गुरुवार से होगा बहिष्कार

विधि संवाददाता, पटना : केंद्रीय प्रशासनिक न्यायाधिकरण (कैट) पटना के प्रशासनिक सदस्य दिनेश शर्मा ने वकील के साथ दुर्व्यवहार किया है. इसके बाद नाराज होकर कैट बार एसोसिएशन ने गुरुवार से दिनेश शर्मा के कोर्ट का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है. शर्मा के कोर्ट में जब एक अधिवक्ता एमपी दीक्षित अपने मामले में बहस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 5, 2019 6:44 AM

विधि संवाददाता, पटना : केंद्रीय प्रशासनिक न्यायाधिकरण (कैट) पटना के प्रशासनिक सदस्य दिनेश शर्मा ने वकील के साथ दुर्व्यवहार किया है. इसके बाद नाराज होकर कैट बार एसोसिएशन ने गुरुवार से दिनेश शर्मा के कोर्ट का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है. शर्मा के कोर्ट में जब एक अधिवक्ता एमपी दीक्षित अपने मामले में बहस कर रहे थे, तो उसी वक्त अचानक शर्मा गुस्से से लाल हो गये. शर्मा ने अपनी मेज पर रखे शीशे पर इतना जोर से मारा की वह टूट गया.

इतना ही नहीं उन्होंने बहस कर रहे वकील दीक्षित को डांटते हुए कहा कि मैं अभी पुलिस बुलाकर तुमको जेल भेजवा रहा हूं. इतना ही नहीं शर्मा ने सुनवाई कर रहे मुकदमे को भी खारिज कर दिया और कोर्ट से उठ कर चले गये. शर्मा के दुर्व्यवहार से क्षुब्ध कैट बार एसोसिएशन ने एक आपात बैठक की, जिसमें शर्मा के कोर्ट का बहिष्कार करने का निर्णय लिया गया.
एसोसिएशन के अध्यक्ष मुकुंद जी और महासचिव हेमंत कुमार कर्ण को दीक्षित ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि जब तक प्रशासनिक सदस्य शर्मा वकीलों के साथ किये गये अपने दुर्व्यवहार के लिए बिना शर्त लिखित रूप से क्षमा नहीं मांगेंगे. तब तक उनके कोर्ट का बहिष्कार जारी रखेंगे.

Next Article

Exit mobile version