पटना : तेजस्वी यादव फैंटेसी में जीते हैं : संजय सिंह

पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने बुधवार को तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा है कि वे फैंटेसी में जीते हैं. महत्वाकांक्षी होना गलत बात नहीं है, लेकिन इतना भी महत्वाकांक्षा उचित नहीं है. बिहार में सीएम पद के लिए कोई वैकेंसी नहीं है. इस बारे में तेजस्वी का सपना मुंगेरीलाल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 5, 2019 8:25 AM
पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने बुधवार को तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा है कि वे फैंटेसी में जीते हैं. महत्वाकांक्षी होना गलत बात नहीं है, लेकिन इतना भी महत्वाकांक्षा उचित नहीं है. बिहार में सीएम पद के लिए कोई वैकेंसी नहीं है. इस बारे में तेजस्वी का सपना मुंगेरीलाल का सपना बनकर रह जायेगा. दरअसल ख्यालों, ख्वाबों और सपनों में रहना फैंटेसी कहा जाता है.
संजय सिंह ने कहा है कि तेजस्वी यादव को नीतीश कुमार ने मौका दिया और वे बिहार के डिप्टी सीएम बने. इसके बावजूद उन्होंने उस मौके को गंवा दिया. अब वे सीएम बनने का सपना देख रहे हैं तो यह सपना पूरा नहीं होगा क्योंकि सीएम के पद पर नीतीश कुमार हैं. ऐसे में तेजस्वी को अपने सपनों की दुनिया से बाहर निकलना चाहिए. इस सपने पर तो टीवी में सीरियल बन सकता है. तेजस्वी पर संजय सिंह ने कहा कि उनके दल राजद की बिहार की जनता में स्वीकार्यता नहीं है.

Next Article

Exit mobile version