पटना : चिदंबरम की बेल पर राहुल फैला रहे भ्रम : सुशील मोदी
पटना : डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि करोड़ों रुपये के कालेधन की मनी लॉड्रिंग के मामले में गिरफ्तार पूर्व वित्तमंत्री पी चिदंबरम पहले तो बार-बार अग्रिम जमानत लेकर जेल जाने से बच रहे थे, परंतु उनके आर्थिक अपराध इतने गंभीर हैं कि तिहाड़ में 106 दिन बिताने के बाद […]
पटना : डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि करोड़ों रुपये के कालेधन की मनी लॉड्रिंग के मामले में गिरफ्तार पूर्व वित्तमंत्री पी चिदंबरम पहले तो बार-बार अग्रिम जमानत लेकर जेल जाने से बच रहे थे, परंतु उनके आर्थिक अपराध इतने गंभीर हैं कि तिहाड़ में 106 दिन बिताने के बाद ही जमानत मिल पायी.
अब यूपीए सरकार के सीरियल स्कैम वाले दशक के वित्तमंत्री भी सोनिया गांधी, राहुल गांधी और लालू प्रसाद की दागी श्रेणी में आ गये, जो बेल पर ही जेल से बाहर रह सकते हैं. चिदंबरम को केवल सशर्त जमानत दी गयी है, लेकिन राहुल गांधी ऐसे बयान दे रहे हैं, जैसे चिदंबरम को निर्दोष मान कर रिहा किया गया हो. राजद वाले भी लालू प्रसाद को बेल मिलने पर ऐसा भ्रम फैलाते रहे हैं. डिप्टी सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने भारत विभाजन के दौरान हुई ऐतिहासिक गलतियों को सुधारते हुए जैसे जम्मू-कश्मीर में धारा 370 को समाप्त कराया.