तेजस्वी-तेज प्रताप के बीच शीतयुद्ध के बाद अब आरजेडी के पुराने नेता रघुवंश भड़के

पटना : आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद के दोनों बेटों के बीच शीतयुद्ध के बाद अब पार्टी के पुराने नेता रघुवंश प्रसाद सिंह द्वारा नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद पर प्रहार किये जाने के कारण बुधवार को दल की फजीहत हुई.आरजेडी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह ने जगदानंद सिंह पर प्रहार करते हुए आरोप लगाया कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 5, 2019 11:24 AM

पटना : आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद के दोनों बेटों के बीच शीतयुद्ध के बाद अब पार्टी के पुराने नेता रघुवंश प्रसाद सिंह द्वारा नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद पर प्रहार किये जाने के कारण बुधवार को दल की फजीहत हुई.आरजेडी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह ने जगदानंद सिंह पर प्रहार करते हुए आरोप लगाया कि यहां पार्टी मुख्यालय ‘सरकारी कार्यालय’ की तरह हो गया है. रघुवंश और जगदानंद दोनों आरजेडी की 1997 में स्थापना के बाद से ही जुड़े रहे हैं.

रघुवंश ने पत्रकारों से बातचीत में बिना अनुमति के आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष के कक्ष में आगंतुकों के प्रवेश पर प्रतिबंध के संदर्भ में जगदानंद का नाम लिये बिना उन पर प्रहार करते हुए कहा ”हरेक को अनुशासन अपने भी स्वयं ही लागू करना चाहिए. इसे बाहर से लागू नहीं किया जाना चाहिए. हमारी पार्टी के कार्यकर्ता वैसे कर्मचारी नहीं हैं, जो वेतन पाते हैं. उसकी सराहना की जानी चाहिए. हमें पार्टी कार्यालय को सरकारी कार्यालय के सदृश बनाने की कोशिश नहीं करनी चाहिए.”

आरजेडी के सूत्रों के अनुसार रघुवंश, जगदानंद की कार्यशैली से नाखुश हैं. रघुवंश की नाराजगी के बारे में पूछे जाने पर, जगदानंद ने चतुराई से कहा, ”मैं पार्टी की राज्य इकाई का प्रमुख हूं. वे पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष होने के नाते हमसे ऊंचे पद पर आसीन हैं. मैं उनसे सलाह लूंगा और मेरी कार्यशैली में यदि कोई कमी है, जिससे मैं अनभिज्ञ हूं, तो मैं उसके बारे पता लगाने की कोशिश करूंगा.”

ऐसी भी अटकलें हैं कि रघुवंश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के एनडीए विरोधी मोर्चे में वापसी को लेकर दिये गये बयान के एक दिन बाद जगदानंद ने कहा था, ”तेजस्वी के नेतृत्व पर कोई समझौता नहीं होने जा रहा है.” इस बीच, नीतीश की पार्टी जेडीयू के प्रवक्ता निखिल मंडल ने रघुवंश के प्रति सहानुभूति व्यक्त करते हुए कहा कि वे अपने मन की बात कहने से नहीं कतराते.

Next Article

Exit mobile version