आयुर्वेदिक कॉलेज में जननी बाल सुरक्षा योजना हाेगी लागू
पटना : प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार अग्रवाल ने राज्य स्वास्थ्य समिति परियोजना निदेशक से बात कर राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेज अस्पताल में जननी बाल सुरक्षा योजना लागू कराने का अनुरोध किया है. राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेज अस्पताल में प्रमंडलीय आयुक्त ने रोगी कल्याण समिति के साथ बैठक की. प्रसूति एवं स्त्री विभाग में डिलिवरी नहीं हाेने के […]
पटना : प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार अग्रवाल ने राज्य स्वास्थ्य समिति परियोजना निदेशक से बात कर राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेज अस्पताल में जननी बाल सुरक्षा योजना लागू कराने का अनुरोध किया है. राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेज अस्पताल में प्रमंडलीय आयुक्त ने रोगी कल्याण समिति के साथ बैठक की.
प्रसूति एवं स्त्री विभाग में डिलिवरी नहीं हाेने के बारे में आयुक्त ने डॉ विपुल कुमार से पूछा तो उन्होंने बताया कि बाल सुरक्षा योजना लागू नहीं होने के कारण यहां पर डिलिवरी नहीं होती है.
चिकित्सक बालेन्दु सिंह एवं सुधीर कुमार की टीम गठित की गयी है, दोनों को रोगी कल्याण समिति का निबंधन करवाने की जिम्मेदारी दी गयी है. रोगी कल्याण समिति का खाता केनरा बैंक के करेंट एकाउंट में है. आयुक्त ने अधीक्षक राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेज अस्पताल से कहा कि अस्पताल के हित में करेंट एकाउंट को सेविंग एकाउंट में बदलवाएं.
इस दौरान बताया गया कि अध्ययन के लिए एनाटॉमी विभाग में डेड बॉडी नहीं है. 6 साल पहले एक डेड बॉडी आयी थी. इस पर आयुक्त ने प्राचार्य को निर्देश दिया कि वह पीएमसीएच के प्राचार्य को पत्र लिखकर अध्ययन के लिए डेड बॉडी प्राप्त करें.
आयुर्वेदिक कॉलेज के छात्रों का रोस्टर बना कर उन्हें पोस्टमार्टम सीखने के लिए पीएमसीएच भेजा जायेगा. छात्राओं के लिए अलग से कॉमन रूम की व्यवस्था की जायेगी, जिसमें वाशरूम, इन्वर्टर आदि की व्यवस्था होगी. इसके अलावा अायुर्वेदिक अस्पताल में सीनियर सिटीजन के लिए व्यवस्था की जायेगी.
आयुर्वेद अस्पताल में लगेगी लिफ्ट
आयुर्वेद अस्पताल में रोगियों के तृतीय तल पर होने एवं उनके आने-जाने की कठिनाइयों को देखते हुए लिफ्ट लगाने का फैसला लिया गया है. डीजीएम बीएमएसआइसीएल पंकज कुमार द्वारा एक महीने के अंदर टेंडर प्रक्रिया पूरी कर लिफ्ट लगवायी जायेगी. एक्स-रे एवं अल्ट्रासाउंड का रूम चेंज किया जायेगा क्योंकि अभी जिस कमरे में एक्स-रे, अलट्रासाउंड है, उसमें कबाड़ रखा हुआ है, इससे सिस्टम खराब हो रहा है. अब इसे चेंज किया जायेगा.
रोस्टर के हिसाब से भरे जायेंगे रिक्त पद
राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेज अस्पताल में ग्रुप-बी, सी एवं डी स्तर के 74 पद रिक्त हैं, इन्हें आयुक्त ने रोस्टर क्लीयरेंस करके भरने के लिए कहा है. एएनएम के चार पदों के लिए प्रस्ताव भेजा जायेगा. आयुक्त ने छह डॉक्टरों की रिपोर्ट मांगी है, जिन्होंने ज्वाइन नहीं किया है.
70 वर्ष पूर्व निर्मित अस्पताल भवन के चारों तरफ सड़क ऊंची हो जाने के कारण अस्पताल के नाले से जल निकासी नहीं हो पा रही है तथा जल-मल की निकासी बाधित रहने के कारण शौचालय गंदा रहता है. सफाई के लिए नगर निगम को कहा गया है.