धरना जारी, सेवादारों को समझाने पहुंचे अधिकारी
पटना सिटी : पटना साहिब में सेवादारों का अनिश्चितकालीन धरना गुरुवार को भी जारी रहा. धरना दे रहे सेवादारों के उग्र तेवर को देख कर सुलह कराने के लिए गुरुवार को नगर पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार, एसडीओ राजेश रौशन व एएसपी मनीष कुमार भी पहुंचे और सेवादारों को समझा बुझा कर मामले को शांत कराया. […]
पटना सिटी : पटना साहिब में सेवादारों का अनिश्चितकालीन धरना गुरुवार को भी जारी रहा. धरना दे रहे सेवादारों के उग्र तेवर को देख कर सुलह कराने के लिए गुरुवार को नगर पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार, एसडीओ राजेश रौशन व एएसपी मनीष कुमार भी पहुंचे और सेवादारों को समझा बुझा कर मामले को शांत कराया.
साथ ही मुख्य द्वार के समीप में बरामदा में धरना देने को कहा. सेवादार समाज कल्याण समिति के अध्यक्ष बलराम सिंह ने बताया कि अधिकारियों ने उनकी मांगों को सुनने के बाद प्रबंधक कमेटी से भी बात की है. जिसमें प्रबंधक कमेटी की ओर से अधिकारियों को दो दिनों के अंदर समस्या के समाधान की बात कही गयी है. अध्यक्ष ने बताया कि समस्या के समाधान होने तक धरना कायम रहेगा.