पटना :लालू के सहारे वजूद बचाने की कोशिश कर रहे हैं तेजस्वी : राजीव रंजन
पटना : भाजपा प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा है कि राजद पर कमजोर पड़ती अपनी पकड़ और पार्टी को दो फाड़ होने से बचाने के लिए तेजस्वी एक बार फिर से लालू प्रसाद के पीछे छिप चुके हैं. पार्टी की कमान अपने हाथों में लेने के बाद तेजस्वी ने जिस तरह राहुल गांधी की राह […]
पटना : भाजपा प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा है कि राजद पर कमजोर पड़ती अपनी पकड़ और पार्टी को दो फाड़ होने से बचाने के लिए तेजस्वी एक बार फिर से लालू प्रसाद के पीछे छिप चुके हैं. पार्टी की कमान अपने हाथों में लेने के बाद तेजस्वी ने जिस तरह राहुल गांधी की राह पकड़ी है, उससे राजद में जबर्दस्त घमासान मचा हुआ है.
लोकसभा चुनाव में राजद को मिली आज तक की सबसे करारी हार, पार्टी को बीच मंझधार में छोड़ गुप्त छुट्टियों में व्यस्त रहना और जबरदस्ती तानाशाही जैसी उनकी आदतों से राजद के आम नेता आजिज हो चुके थे. यह बात तेजस्वी को समझ में आ चुकी है, इसीलिए बीमार होने के बावजूद जैसे राहुल गांधी ने सोनिया गांधी को आगे किया था, उसी तर्ज पर उन्होंने लालू को आगे कर दिया. उन्हें लगता है कि इससे उनकी पार्टी भी बची रहेगी और पार्टी में उनकी हनक भी बनी रहेगी.
तेजस्वी यह जान लें कि भले ही राजद के कार्यकर्ता लालू प्रसाद का लिहाज कर फिलहाल शांत हो जाएं, लेकिन विधानसभा चुनाव आते-आते उनका गुस्सा निश्चित ही भड़केगा.