पटना : दलित सेना का होगा विस्तार, कमेटी गठित

पटना : दलित सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष और लोजपा सांसद पशुपति कुमार पारस के निर्देश पर संगठन को मजबूत करने के लिए 10 से 30 दिसंबर तक जिलों में नेता दौरा पर रहेंगे. इसका नेतृत्व दलित सेना के प्रदेश अध्यक्ष अंबिका प्रसाद बिनु करेंगे. प्रदेश प्रवक्ता ललन चंद्रवंशी ने कहा कि कार्यक्रम को सफल बनाने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 7, 2019 8:29 AM
पटना : दलित सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष और लोजपा सांसद पशुपति कुमार पारस के निर्देश पर संगठन को मजबूत करने के लिए 10 से 30 दिसंबर तक जिलों में नेता दौरा पर रहेंगे. इसका नेतृत्व दलित सेना के प्रदेश अध्यक्ष अंबिका प्रसाद बिनु करेंगे. प्रदेश प्रवक्ता ललन चंद्रवंशी ने कहा कि कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस ने कोर कमेटी का गठन किया है.
इसमें प्रदेश अध्यक्ष अंबिका प्रसाद बिनु, राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रवण अग्रवाल, दलित सेना बिहार प्रभारी महताब आलम, प्रदेश के प्रधान महासचिव घनश्याम दाहा और लोजपा के महासचिव रंजीत कुमार मुख्य रूप से होंगे. प्रदेश प्रवक्ता ललन चंद्रवंशी ने बताया कि प्रथम चरण में नवादा, नालंदा, जहानाबाद, दूसरे चरण में शेखपुरा, लखीसराय, तीसरे चरण में सीतामढ़ी, सीवान और मुजफ्फरपुर में जनसंपर्क अभियान चलाया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version