पटना : शहरी क्षेत्र के 16 हजार आंगनबाड़ी केंद्र होंगे बंद
पटना : राज्य भर के शहरी इलाकों में चल रहे करीब 16 हजार आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद करने की तैयारी है. समाज कल्याण विभाग इसकी योजना बना रहा है. विभाग की समझ है कि शहरी इलाकों में चल रहे आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों की संख्या लगातार कम हो रही है. लोगों की आर्थिक ताकत में […]
पटना : राज्य भर के शहरी इलाकों में चल रहे करीब 16 हजार आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद करने की तैयारी है. समाज कल्याण विभाग इसकी योजना बना रहा है. विभाग की समझ है कि शहरी इलाकों में चल रहे आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों की संख्या लगातार कम हो रही है. लोगों की आर्थिक ताकत में इजाफा होने से अधिकतर बच्चे निजी प्ले स्कूल में शिफ्ट होते जा रहे हैं. ऐसे में शहरी इलाके में चल रहे आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद करने और निकट के दूसरे केंद्रों में शिफ्ट करने की योजना है. राज्य के एक लाख छह हजार आंगनबाड़ी केंद्रों में करीब 16 हजार शहरी इलाके में चल रहे हैं, जहां गरीब बच्चों को पढ़ाई के साथ पौष्टिक भोजन दिया जाता है.
आंगनबाड़ी केंद्रों की जांच में यह बात आयी सामने : विभागीय सूत्रों ने बताया अधिकारियों की टीम जब आंगनबाड़ी केंद्रों पर जांच करने पहुंची, तो यह मालूम चला कि केंद्र के आसपास में रहने वाले अधिकतर बच्चे प्ले स्कूल में जा रहे हैं. शहरी क्षेत्रों में लगातार खुल रहे प्ले स्कूल से केंद्रों पर आने वाले बच्चों के गिर रहे ग्राफ का एक प्रमुख कारण है.
उच्चस्तरीय स्तर पर बैठक के बाद निर्णय: आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि विभाग के प्रस्ताव पर सरकार के स्तर पर निर्णय लिया जाना है. जनवरी में इस संबंध में बैठक बुलायी गयी है.