13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : टीपीएस कॉलेज में बनाया जायेगा महिला छात्रावास और एक अन्य चार मंजिला भवन

पटना : राज्य सरकार शिक्षा के गुणात्मक और उन्नत विकास के लिए कृत संकल्प है. बिहार की शिक्षा का परिदृश्य बदला है. गांव-गांव तक ज्ञान की रोशनी पहुंचाने की कोशिश की है. हमलोगों ने पंचायत स्तर पर स्कूलों को प्लस टू तक उत्क्रमित करने का लक्ष्य पूरा कर लिया है. यह बातें शुक्रवार को टीपीएस […]

पटना : राज्य सरकार शिक्षा के गुणात्मक और उन्नत विकास के लिए कृत संकल्प है. बिहार की शिक्षा का परिदृश्य बदला है. गांव-गांव तक ज्ञान की रोशनी पहुंचाने की कोशिश की है. हमलोगों ने पंचायत स्तर पर स्कूलों को प्लस टू तक उत्क्रमित करने का लक्ष्य पूरा कर लिया है. यह बातें शुक्रवार को टीपीएस काॅलेज में ‘एनिमल हाउस और झंकार 2019’ का उद्घाटन करते हुए शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा ने कही.
उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग लड़कियों के निःशुल्क शिक्षा के लिए महाविद्यालयों को राशि देने जा रही है. यह राशि बहुत जल्द काॅलेजों में पहुंच जायेगी. उन्होंने टीपीएस काॅलेज की प्रशांसा करते हुए कहा कि काॅलेज ने कम दिनों में काफी तरक्की की है. मुझे आशा है कि सूबे का पहला एनिमल हाउस यहां बन गया है, तो यहां शोध का उच्च स्तरीय कार्य होगा. जिससे मानव जीवन को फायदा पहुंचेगा. सांस्कृति महोत्सव ‘झंकार 2019’ में प्रतिभागियों ने गायन, नृत्य, कविता पाठ और नाटक प्रस्तुत किया, जिसकी प्रस्तुति से दर्शक और श्रोता मंत्रमुग्ध हो गये.
कॉलेज अब नयी तरक्की की ओर
: कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो गुलाब चंद राम जायसवाल ने कहा कि पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय को बनारस हिंदू विश्वविद्यालय की तरह विकसित करूंगा. विशिष्ट अतिथि पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति प्रो गिरिश कुमार चौधरी ने कहा कि एनिमल हाउस की सुविधा होने से गंभीर बीमारियों के लिए हो रहे शोध खास कर टिशु कल्चर की तकनीक से नयी खोज करने में मदद मिलेगी.
अतिथियों का स्वागत करते हुए प्राचार्य प्रो उपेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि शिक्षा मंत्री ने काॅलेज को एक भवन और एक महिला छात्रावास की स्वीकृति दे कर सराहणीय योगदान किया है. उन्होंने एक अन्य चार मंजिला इमारत के लिए उनसे राशि देने का आग्रह किया. समारोह संचालन उर्दू विभाग के अध्यक्ष प्रो अबू बकर रिजवी ने किया. धन्यवाद ज्ञापन शिक्षक संघ के सचिव प्रो श्यामल किशोर ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें