21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : चोरी, लूट और मर्डर, सभी में पुलिस के हाथ खाली

आनंद तिवारी पटना : जिले की पुलिस सुस्त है और पिछले कुछ महीनों में सामने आये चोरी, लूट, हत्या जैसे गंभीर मामलों में भी उसके हाथ खाली हैं, जबकि चोरी के अधिकांश मामले क्लास वन अधिकारियों के घरों से जुड़ा है. इसके अलावा दिनदहाड़े मर्डर से जुड़े मामले भी हैं. लूट में भी वाहन चालक […]

आनंद तिवारी
पटना : जिले की पुलिस सुस्त है और पिछले कुछ महीनों में सामने आये चोरी, लूट, हत्या जैसे गंभीर मामलों में भी उसके हाथ खाली हैं, जबकि चोरी के अधिकांश मामले क्लास वन अधिकारियों के घरों से जुड़ा है.
इसके अलावा दिनदहाड़े मर्डर से जुड़े मामले भी हैं. लूट में भी वाहन चालक को बंधक बनाकर गोली मारी गयी थी. सभी मामलों में एफआइआर दर्ज होने के बावजूद अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं. लगातार सामने आ रहे अपराध के मामले और खुलासा नहीं होने से पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं. बावजूद अधिकारी हर मामले में जांच जारी होने की बात कह कर पल्ला झाड़ रहे हैं.
अपराधी का नहीं मिला सुराग : दीघा थाना क्षेत्र के रामजीचक इलाके में 6 अक्तूबर की रात रवि कुमार की हत्या कर दी गयी. मृतक के भाई कमलेश कुमार ने पांच के खिलाफ एफआइआर दर्ज करायी. मुख्य आरोपित विशाल कुमार को अभी तक पकड़ा नहीं गया.
सुराग मिलने के बाद भी हत्यारे फरार
दीघा थाना क्षेत्र के मस्जिद स्थित गेट नंबर 96 के पास 5 नवंबर की शाम नकाबपोश अपराधियों ने मिनरल वाटर कंपनी में काम करने वाले मोहम्मद सैफ (30 वर्ष) की गोली मार कर हत्या कर दी थी. हत्या कराने के पीछे सैफ का ममेरा भाई बंटी खान का नाम सामने आया. लेकिन अभी तक पुलिस गिरफ्तार नहीं कर पायी. यही स्थिति जक्कनपुर थाने के चांदपुर बेला में मच्छरदानी व चादर के व्यापारी हरिहर प्रसाद के हत्या मामले का है.
बड़े अधिकारियों के घरों में चोरी के बाद भी हाथ खाली : 5 नवंबर को पत्रकार नगर थाना अंतर्गत हनुमान नगर की पीसी कॉलोनी में देर रात आधा दर्जन से अधिक चोरों ने प्रवीण कुमार के बंद फ्लैट का ताला तोड़ कर 60 लाख की चोरी कर ली. इसमें 59 लाख के सिर्फ पुश्तैनी गहने थे जिसे लॉकर समेत चोर उखाड़ कर ले गये थे. शास्त्रीनगर में न्यायालय के बड़े अधिकारी, राजीव नगर में बिल्डर के घर चोरी मामले में पुलिस चोरों को नहीं पकड़ पायी है.
क्या कहते हैं अधिकारी
हत्या व चोरी के कई बड़े मामले में आरोपितों को पकड़ कर जेल भेज दिया गया है. अभी हाल ही में कोतवाली थाना क्षेत्र के बंदर बगीचा में व्यापारी के घर लाखों चोरी हुए गहने आदि जेवरात को 24 घंटे के अंदर पुलिस ने बरामद कर लिया है. इसके अलावा कई संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है, जल्द ही फरार चल रहे आरोपित पुलिस के शिकंजे में होंगे.
गरिमा मलिक, एसएसपी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें