पटना : पीएमसीएच की अपनी वेबसाइट भी नहीं है

पटना : पीएमसीएच राज्य का सबसे बड़ा अस्पताल है. पूरे राज्य से इलाज कराने के लिए मरीज यहां पहुंचते हैं लेकिन आधुनिक दौर में भी यह अस्पताल सूचना तकनीक के क्षेत्र में काफी पिछड़ा हुआ है. हाल यह है कि इसकी अपनी वेबसाइट तक नहीं है. वर्षों पहले इसकी अधूरी वेबसाइट बनी थी, बाद में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 7, 2019 8:40 AM
पटना : पीएमसीएच राज्य का सबसे बड़ा अस्पताल है. पूरे राज्य से इलाज कराने के लिए मरीज यहां पहुंचते हैं लेकिन आधुनिक दौर में भी यह अस्पताल सूचना तकनीक के क्षेत्र में काफी पिछड़ा हुआ है. हाल यह है कि इसकी अपनी वेबसाइट तक नहीं है. वर्षों पहले इसकी अधूरी वेबसाइट बनी थी, बाद में उसने भी काम करना बंद कर दिया. वहीं इसके कॉलेज की पटना मेडिकल कॉलेज डॉट कॉम नाम से वेबसाइट है. इस पर कॉलेज, फैकल्टी और छात्रों से जुड़ी सूचनाएं रहती हैं, लेकिन अस्पताल और मरीजों से जुड़ी सूचना यहां नहीं रहती.
पीएमसीएच की वेबसाइट नहीं रहने के कारण दूर बैठे मरीज या उनके परिजन को यहां उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी हासिल करने में हर रोज परेशानी होती है. वेबसाइट नहीं होने के कारण किस दिन कौन से डॉक्टर की ओपीडी होती है यह भी नहीं मालूम चल पाता. अस्पताल में होने वाले कार्यक्रमों, उपलब्धियों की भी जानकारी आम लोगों को नहीं हो पाती. वेबसाइट नहीं रहने के कारण मरीजों को अस्पताल से जुड़े आवश्यक टेलीफोन और मोबाइल नंबर भी नहीं मिल पाते. मौजूदा दौर में छोटे – छोटे निजी अस्पतालों की भी अपनी वेबसाइट है ऐसे में पीएमसीएच की वेबसाइट नहीं रहना चौंकाता है.
क्या कहते हैं अधीक्षक
पीएमसीएच में कॉलेज की वेबसाइट है लेकिन अस्पताल की नहीं है. इस कमी को हम जल्द से जल्द दूर कर लेंगे. इसके लिए बहुत जल्द ही टेंडर करवाया जायेगा.
डॉ प्रो. विद्यापति चौधरी, अधीक्षक, पीएमसीएच

Next Article

Exit mobile version