पटना :बिल्डर को पकड़ थाना लायी पुलिस तब वारंट की कॉपी की आयी याद

पटना : पाटलिपुत्र पुलिस कोर्ट में दर्ज गबन के मामले में बिल्डर राजीव रंजन सिंह उर्फ राजू सिंह को विवेकानंद मार्ग स्थित आवास से पकड़ कर थाना ले आयी. लेकिन जब उन्हें न्यायालय में पेशी करने की बारी आयी तो वारंट की कॉपी की खोजबीन शुरू हुई. लेकिन वारंट की कॉपी थाने में नहीं मिली. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 7, 2019 8:43 AM
पटना : पाटलिपुत्र पुलिस कोर्ट में दर्ज गबन के मामले में बिल्डर राजीव रंजन सिंह उर्फ राजू सिंह को विवेकानंद मार्ग स्थित आवास से पकड़ कर थाना ले आयी. लेकिन जब उन्हें न्यायालय में पेशी करने की बारी आयी तो वारंट की कॉपी की खोजबीन शुरू हुई.
लेकिन वारंट की कॉपी थाने में नहीं मिली. अब यह सवाल उठ खड़ा हुआ कि बिना वारंट के पाटलिपुत्र पुलिस राजीव रंजन सिंह को कैसे पकड़ कर थाना ले आयी? अब पुलिस लगातार उसके खिलाफ जारी वारंट की कॉपी को खोजने में लगी थी. लेकिन शुक्रवार की देर रात नहीं मिली थी और अब शनिवार को वारंट की कॉपी एसएसपी कार्यालय में खोजी जायेगी. जिसके कारण फिलहाल राजू सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार नहीं किया है.
शिकायतकर्ता के आवेदन पर पुलिस ने की कार्रवाई : शिकायतकर्ता राजीव कुमार ने पाटलिपुत्र थाना पर पहुंच कर आवेदन दिया था कि उन्होंने 21 लाख रुपये गबन करने का कंप्लेन केस न्यायालय में कर रखा है.
और, उक्त मामले में न्यायालय द्वारा वारंट निर्गत कर दिया गया है. इसके साथ ही यह भी जानकारी दी कि राजीव रंजन सिंह उर्फ राजू सिंह अभी विवेकानंद मार्ग में है. अगर उसे नहीं पकड़ा गया तो फिर वह निकल जायेगा. पुलिस ने भी उस आवेदन पर कार्रवाई की और राजू सिंह को उसके आवास से पकड़ कर पाटलिपुत्र थाने पर ले आयी. लेकिन वारंट की कॉपी नहीं मिलने पर मामला फंस गया. विदित हो कि बिल्डर राजीव रंजन सिंह उर्फ राजू पूर्व में काफी चर्चित रहे हैं. मोकामा विधायक अनंत सिंह पर राजू सिंह के अपहरण करने का केस दर्ज है.

Next Article

Exit mobile version