पटना : स्कूटी के शीशे में बाल संवार रहे छात्र को पीटा
पटना कॉलेज गेट की घटना, सिर में चोट पटना : पटना कॉलेज गेट पर एक स्कूटी की शीशा में चेहरा देख कर बाल संवारना एक छात्र को महंगा पड़ गया. दरअसल, जब छात्र मो अंसार बाल संवार रहा था, तभी एक लड़की वहां पहुंची और उसने अंसार को डांटना शुरू कर दिया. अंसार ने इसका […]
पटना कॉलेज गेट की घटना, सिर में चोट
पटना : पटना कॉलेज गेट पर एक स्कूटी की शीशा में चेहरा देख कर बाल संवारना एक छात्र को महंगा पड़ गया. दरअसल, जब छात्र मो अंसार बाल संवार रहा था, तभी एक लड़की वहां पहुंची और उसने अंसार को डांटना शुरू कर दिया. अंसार ने इसका विरोध किया. इसके बाद कुछ युवकों ने उसकी बेल्ट से पिटाई कर दी. इससे उसकेसिर में चोट लगी है. घटना केबाद काफी संख्या में छात्र जुट गये. हालांकि, मारपीट करने वाले फरार होने में सफल रहे.
छात्र संघ चुनाव से कोई संबंध नहीं
जानकारी मिलने पर पटना कॉलेज के अंदर बने टीओपी से पुलिस के जवान गेट पर पहुंचे और करीब आधा दर्जन युवकों को पकड़ लिया. बाद में मो अंसार ने उन युवकों के मारपीट में शामिल होने से इन्कार कर दिया, तो उनको छोड़ दिया गया. मो अंसार इकबाल हॉस्टल का रहने वाला है और स्नातक का छात्र है. इस संबंध में मो अंसार ने पीरबहोर पुलिस को मामले की जानकारी दी. पीरबहोर थानाध्यक्ष रिजवान अहमद ने बताया कि इस मामले का छात्र संघ चुनाव से कोई संबंध नहीं है. मारपीट करने वाले युवक बाहरी हैं और उनकी पहचान की जा रही है.