पटना : अतिक्रमण हटाओ अभियान का तीसरा चरण 10 दिसंबर से शुरू हो रहा है. यह 14 तक चलेगा. इसमें 13 दिसंबर को छोड़कर अन्य दिन विशेष अभियान चलाया जायेगा. डीएम कुमार रवि ने बताया कि मीठापुर, बेली रोड, रूपसपुर नहर व हड़ताली मोड़ से बोरिंग कैनाल रोड तक सड़क के किनारे व बादशाही नाला सहित शहर के प्रमुख नालों पर किये गये अतक्रिमण को हटाया जायेगा. इसके लिए 5 सदस्यीय टीम बनायी गयी है.
हड़ताली मोड़ से बोरिंग कैनाल रोड तक सड़क के किनारे किये गये अवैध पार्किंग व अतिक्रमण को हटाया जायेगा. अतिक्रमण जहां से हटा दिया गया है, उन स्थानों पर संबंधित थाने के थानेदार नजर रखेंगे. दोबारा अतिक्रमण होता है, तो थानेदार से स्पष्टीकरण मांगा जायेगा. पटना सदर, संपतचक व फुलवारीशरीफ अंचल अंतर्गत बादशाही नाले पर बचे हुए अतिक्रमण को भी हटाया जायेगा. इसके अलावा सैदपुर नाला से शनिचरा स्थान पुल तक, योगीपुर संपहाउस से बाइपास होते हुए पहाड़ी तक, नंदलाल छपरा से मीठापुर बाइपास के किनारे तक स्थित नाले, बाकरगंज नाला, एयरपोर्ट से राजधानी वाटिका होते हुए अशोक राजपथ, सरपेंटाइन, मंदिरी नाला, कुर्जी नाला, दीघा आशियाना पथ, आनंदपुरी नाला, पटेल नगर नाला, आशोपुर पुलिया से लेखानगर होते हुए आनंद बाजार पुल तक, खगौल दानापुर रोड आरपीएस मोड़ से कोथवा गांव तक, आनंद बाजार से पूरब हाथीखाना मोड़ तक किये गये अतक्रिमण हटेंगे.