15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

25 तक पूरी होगी गेहूं की बुआई 72 लाख टन उत्पादन का लक्ष्य

पटना : कृषि विभाग विभाग के आंकड़ों के अनुसार अब तक राज्य में केवल 30 फीसदी रबी के फसल की बुआई हो चुकी है. उत्तरी बिहार के जिले मसलन,पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, दरभंगा व मुजफ्फरपुर के अलावा पूर्णिया से लेकर अन्य जिलों के अधिकतर क्षेत्रों में बुआई हो चुकी है, जबकि दक्षिणी बिहार, भोजपुर, बक्सर, […]

पटना : कृषि विभाग विभाग के आंकड़ों के अनुसार अब तक राज्य में केवल 30 फीसदी रबी के फसल की बुआई हो चुकी है. उत्तरी बिहार के जिले मसलन,पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, दरभंगा व मुजफ्फरपुर के अलावा पूर्णिया से लेकर अन्य जिलों के अधिकतर क्षेत्रों में बुआई हो चुकी है, जबकि दक्षिणी बिहार, भोजपुर, बक्सर, रोहतास व कैमूर से लेकर आसपास के जिलों में अभी धान की कटाई पूरी नहीं हुई है. जिन इलाकों में हार्वेस्टर से कटाई की जाती है, वहां भी कटनी पूरी नहीं हुई है.

विभाग के वैज्ञानिकों का अनुमान है कि पूरे राज्य में 25 दिसंबर तक रबी खास का गेहूूं के बुआई का काम पूरा कर लिया जायेगा. गौरतलब है कि कृषि विभाग ने इस बार 272.03 लाख मीटरिक टन रबी के फसल उत्पादन का लक्ष्य रखा है. इसमें करीब 72 लाख मीटरिक टन गेहूं का उत्पादन लक्ष्य है.
विभाग की ओर से इस बार राज्य के 23 लाख हेक्टेयर में गेहूं उत्पादन का लक्ष्य रखा गया है और अनुमान भी है कि 22 लाख हेक्टेयर से अधिक क्षेत्र में गेहूं की बुआई हो जायेगी. जानकारी के अनुसार 15 जिलों में अधिक वर्षा के कारण 2.78 हेक्टेयर जमीन में धान की रोपनी नहीं हो पायी थी. अब इतने अधिक क्षेत्र में गेहूं की जल्दी बुआई पूरी होगी.
इसके साथ ही 72 लाख मीटरिक टन उत्पादन के लिए 3130 किलो प्रति हेक्टेयर गेहूं की उपज होना अनिवार्य करना होगा. इसके अलावा पांच लाख हेक्टेयर में 42 लाख मीटरिक टन मक्का, 0.25 लाख हेक्टेयर में 0.35 मीटरिक टन जौ, 11.50 लाख हेक्टेयर में 13.75 लाख मीटरिक टन दलहन उत्पादन का लक्ष्य रखा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें