साॅफ्टवेयर से होगी प्रदूषित पानी की जांच

पटना : पीएचइडी ने वाटर क्वालिटी मॉडयूल सिस्टम के तहत हर घर नल जल योजना की ऑनलाइन मॉनीटरिंग करने का निर्णय लिया है. नयी तकनीक से वैसे 36 हजार वार्डों में पहले हर दिन मॉनीटरिंग होगी, जहां पानी में आयरन, फ्लोराइड व आर्सेनिक की मात्रा अधिक है. हाल में विभाग को यह रिपोर्ट दी गयी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 8, 2019 4:56 AM

पटना : पीएचइडी ने वाटर क्वालिटी मॉडयूल सिस्टम के तहत हर घर नल जल योजना की ऑनलाइन मॉनीटरिंग करने का निर्णय लिया है. नयी तकनीक से वैसे 36 हजार वार्डों में पहले हर दिन मॉनीटरिंग होगी, जहां पानी में आयरन, फ्लोराइड व आर्सेनिक की मात्रा अधिक है. हाल में विभाग को यह रिपोर्ट दी गयी है कि रसायनयुक्त कई वार्डों में पानी की आपूर्ति हो रही है. रिपोर्ट के बाद विभाग ने पानी की गुणवत्ता जांच के लिए सिस्टम को विकसित किया है.

कोसी क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित लगभग 500 वार्डों में काम शुरू नहीं हो पाया है. इन वार्डों में पाइपलाइन बिछाने में परेशानी आ रही है. शुद्ध पानी पहुंचाने के लिए ट्रीटमेंट प्लांट भी बिठाना मुश्किल हो रहा है. विभाग ने इन वार्डों में काम पूरा करने के लिए रिटायर्ड इंजीनियरों से इस संबंध में राय भी मांगी है.

Next Article

Exit mobile version