पटना : शांतिपूर्ण चुनाव के लिए मजिस्ट्रेट व पुलिस बल तैनात, कंट्रोल रूम चालू
पटना : पैक्स के पहले चरण के चुनाव को लेकर डीएम कुमार रवि के निर्देश पर मजिस्ट्रेट व पुलिस बल की तैनाती की गयी है. डीएम ने बताया कि गश्ती दल दंडाधिकारी, मतपेटिका संग्रह दल संबंधित मतदान केंद्रों का सत्यापन कर सामग्री डिस्पैच सेंटर से प्राप्त करेंगे. सामग्रियों को संबंधित मतदान केंद्रों के पीठासीन पदाधिकारी […]
पटना : पैक्स के पहले चरण के चुनाव को लेकर डीएम कुमार रवि के निर्देश पर मजिस्ट्रेट व पुलिस बल की तैनाती की गयी है. डीएम ने बताया कि गश्ती दल दंडाधिकारी, मतपेटिका संग्रह दल संबंधित मतदान केंद्रों का सत्यापन कर सामग्री डिस्पैच सेंटर से प्राप्त करेंगे.
सामग्रियों को संबंधित मतदान केंद्रों के पीठासीन पदाधिकारी को समय पर उपलब्ध करायेंगे. गश्ती दल दंडाधिकारी को यह देखना है कि मतदाताओं को मतदान केंद्र पर पहुंचाने एवं वापस लाने का कार्य उम्मीदवार या उनके प्रतिनिधि या समर्थकों द्वारा अपने वाहनों से नहीं किया जाये. ऐसा करना चुनाव नियमों में वर्जित है. मतदान के बाद पोल्ड मत पेटिका एवं संबंधित कागजात पीठासीन पदाधिकारी की डायरी, घोषणाएं रिकार्ड किये गये मतों का लेखा, स्टेच्यूटरी एवं नन-स्टेच्यूटरी पैकेट्स आदि अपने संबद्ध मतदान केंद्रों से लेकर पीठासीन पदाधिकारी के साथ पूर्व से निर्धारित एवं रास्ते में बिना रुके हुए संबंधित प्रखंड के संग्रहण केंद्र पर उपलब्ध कराना है. शांतिपूर्ण माहौल बनाये रखने के लिए सेक्टर जोनल दंडाधिकारी एवं सुपर जोनल दंडाधिकारी की भी प्रतिनियुक्ति की गयी है.
साल दर साल खास होते जा रहा पैक्स चुनाव
पहले की अपेक्षा पैक्स चुनाव महत्वपूर्ण हो गया है. एक तरह से वर्चस्व की लड़ाई और प्रतिष्ठा का सवाल बनता जा रहा है. शुरुआती दिनों में खामोशी से होने वाला पैक्स चुनाव अब पूरी तैयारी से होता है. इस चुनाव की संवेदनशीलता पंचायती चुनाव से कम नहीं है. विवाद, मारपीट, गोलीबारी की बढ़ती घटनाओं से यह साफ है कि यहां पैसों का भी खेल है. पैक्स का रिश्ता घोटाले और गबन से भी रहा है. वर्ष 2017 में गोपालगंज के 23 पैक्स में एक करोड़ से अधिक का गबन हुआ था. वर्ष 2014 में पैक्स का चुनाव हुआ था. इसमें एक दर्जन से अधिक पैक्स में धांधली हुई थी.
पैक्स चुनाव की खास बातें
9 दिसंबर को सुबह 7 बजे से तीन बजे तक होगा मतदान.
10 दिसंबर की सुबह 8 बजे से शुरू होगी मतगणना.
इन प्रखंडों में होगा चुनाव
पटना सदर प्रखंड : पूर्वी दीघा, सोनवापुर, पश्चिमी मैनपुरा, महुली, नकटा दियारा, फतेहपुर पैक्स
l फुलवारी शरीफ प्रखंड : चिलबिली, कुरथौल, गोनपुरा, कुरकुरी, मैनपुर अंदा, रामपुर फरीदपुर, नोहसा, परसा पंचायत पैक्स
l पुनपुन प्रखंड : बराह पैक्स, केवरा, बेहरावां, पारथु, लखनापार, कल्याणपुर, बरावां, अकौना,डुमरी, पोठही, पुनपुन, लखना पूर्वी, लखना उत्तरी पैक्स
l नौबतपुर प्रखंड : चिरौरा, चेसी, निसरपुरा, जमलपुरा, बड़ी टेंगरैला, इब्राहिमपुर, करंजा पंचायत, फरीदपुर, देवरा, चकचेचौल,अजवा पंचायत, नवही पंचायत, दरियापुर पंचायत
l दुल्हिनबहार प्रखंड : अछुआ रकसीया, सिही, सानियावां, लाला भदसारा, धानानिसरपुरा, सदावह डोरवा, काव, एनखां भिमनीचक, सिघाड़ा कोपा पंचायत, सेल्हरी बेल्हरी पंचायत, नरही-पिरही पंचायत पैक्स
l दानापुर प्रखंड : पतालपुर, कासीमचक, गंगहरा, मानस, हथिया कांघ, मोबारकपुर रघुरामपुर, सरारी, जमसौत पैक्स
l पालीगंज प्रखंड : नगहरी कोदहरी, अजदासिकरिया, भेहरिया सियारमपुर, सिगोरी, कल्याणपुर पैपुरा, सरसी पिपरदाहा, मासौढ़ा पंचायत, लालगंज सेहरा, मेरा पतौना पंचायत, दहिया पंचायत, खनपुरा तारणपुर,अकबरपुर रानीपुर पंचायत, मौरी पियरपुरा, मुड़िका पंचायत, रामपुर नगवा पंचायत,निरखपुर पंचायत, कटका पंचायत, रानीपुर कुरकुरी, जम्हारू इमामगंज पंचायत, महावलीपुर पंचायत, धरहरा पंचायत, मधवा मखमिलपुर पंचायत, चंडौस पंचायत पैक्स.