Advertisement
पटना :कई दलों के छात्र संगठनों से निर्दलीय रहे आगे
पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव . सेंट्रल पैनल के विजयी उम्मीदवार रविवार देर शाम तक मनाते रहे जश्न पटना : पटना विश्वविद्यालय के छात्र संघ चुनाव में सेंट्रल पैनल की लड़ाई में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) व छात्र जदयू को बड़ा झटका लगा है. वहीं, निर्दलीय प्रत्याशियों का प्रदर्शन शानदार रहा. पीयू के छात्र […]
पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव . सेंट्रल पैनल के विजयी उम्मीदवार रविवार देर शाम तक मनाते रहे जश्न
पटना : पटना विश्वविद्यालय के छात्र संघ चुनाव में सेंट्रल पैनल की लड़ाई में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) व छात्र जदयू को बड़ा झटका लगा है. वहीं, निर्दलीय प्रत्याशियों का प्रदर्शन शानदार रहा. पीयू के छात्र बताते हैं कि चुनाव में छात्र जदयू व अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का जादू नहीं चला. इसके कई कारण रहे. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़े छात्रों व पुराने नेताओं का मानना था कि संगठन अंदर से टूटा हुआ था. लोग एकजुट नहीं थे. स्टार प्रचारक चुनाव में दमखम के साथ प्रचार नहीं कर रहे थे, जो लोग लगे हुए थे, वो भी केवल औपचारिकता मात्र. स्थानीय एबीवीपी के कार्यकर्ता भी सेंट्रल पैनल के लिए प्रचार में नहीं जुटे.
छात्र जदयू ने दो दिन पहले ही मान ली हार : छात्र जदयू तो प्रचार में काफी जोश के साथ उतरा था. लेकिन, चुनाव के दो दिन पहले ही सभी ने हार मान ली.
कई लोगों ने कहा कि वोट को खरीदा नहीं जा सकता है. इस चुनाव में कई निर्दलीय प्रत्याशियों ने भी काफी अच्छे मत प्राप्त किये हैं. वहीं, कुछ लड़कियों को कॉलेज का काफी सपोर्ट मिला और सेंट्रल पैनल में जीत भी हासिल की. आइसा को पटना वीमेंस कॉलेज के प्रत्याशी को खड़ा करना बेहतर साबित हुआ.
कई लोगों ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की प्रियंका श्रीवास्तव को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कारण नहीं पटना वीमेंस कॉलेज की छात्रा होने के नाते फायदा मिला. इस कारण प्रियंका महासचिव बन सकीं. इस बार महिला कॉलेज ने अपने कॉलेज की लड़कियों को काफी सपोर्ट किया. कुछ छात्रों ने कहा कि कई संगठनों ने काफी पैसे उड़ाये, लेकिन उन्हें वोट नहीं मिले. छात्रों ने कहा कि जाप के मनीष कुमार को सायंस कॉलेज में हमेशा मुद्दों पर लड़ाई लड़ने के कारण वोट मिला.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement