दिल्ली अग्निकांड : बिहार के लोगों के शव एबुलेंस से भेजे जायेंगे

नयी दिल्ली : अनाज मंडी इलाके में एक फैक्टरी में भीषण आग लगने की घटना में मारे गये लोगों के परिवार के दबाव के आगे झुकते हुए बिहार सरकार ने राज्य के निवासियों के शव ट्रेन के बजाये सड़क मार्ग से उनके घर भेजने का फैसला किया है. इससे पहले फैसला किया गया था कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 10, 2019 6:30 AM
नयी दिल्ली : अनाज मंडी इलाके में एक फैक्टरी में भीषण आग लगने की घटना में मारे गये लोगों के परिवार के दबाव के आगे झुकते हुए बिहार सरकार ने राज्य के निवासियों के शव ट्रेन के बजाये सड़क मार्ग से उनके घर भेजने का फैसला किया है. इससे पहले फैसला किया गया था कि ये शव स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस के एसएलआर कोच में रखकर ले जाये जायेंगे. हालांकि, पीड़ितों के परिवारों ने इस तरह की व्यवस्था पर आपत्ति प्रकट की थी. बिहार भवन में संयुक्त श्रम आयुक्त कुमार दिग्विजय ने बताया कि परिवार शवों को ट्रेन से भेजने को लेकर सहज नहीं थे, इसलिए हमने एंबुलेंस में शवों को भेजने का फैसला किया है. एक एंबुलेंस में दो शव होंगे.

Next Article

Exit mobile version