हथकड़ी सरका चेन स्नैचर फरार

दानापुर : थाना क्षेत्र के जेल गेट से चेन स्नैचिंग का एक बंदी पुलिसकर्मियों को चकमा देकर सोमवार की शाम फरार हो गया. वहीं साथ में भाग रहे दूसरे बंदी को पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ा लिया. चेन स्नैचिंग के आरोप में रूपसपुर पुलिस ने सोमवार को रूपसपुर ओवरब्रिज के पास से गिरफ्तार कर कोर्ट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 10, 2019 7:43 AM

दानापुर : थाना क्षेत्र के जेल गेट से चेन स्नैचिंग का एक बंदी पुलिसकर्मियों को चकमा देकर सोमवार की शाम फरार हो गया. वहीं साथ में भाग रहे दूसरे बंदी को पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ा लिया. चेन स्नैचिंग के आरोप में रूपसपुर पुलिस ने सोमवार को रूपसपुर ओवरब्रिज के पास से गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया.

कोर्ट ने चेन स्नैचिंग के आरोपित संजीव कुमार व परीक्षा में नकल करते गिरफ्तार परीक्षार्थी को न्यायिक हिरासत में जेल भेजने का आदेश दिया. रूपसपुर पुलिस के होमगार्ड के दो जवान कोर्ट से दोनों कैदियों को ऑटो से लेकर दानापुर उपकारा गेट पर पहुंचे. गेट पर पहुंचते ही चेन स्नैचिंग के आरोपित संजीव व परीक्षार्थी मनोज हथकड़ी सरका कर फरार हो गये. पुलिस ने खदेड़ कर मनोज को पकड़ लिया.
वहीं चेन स्नैचिंग का आरोपित संजीव अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया. थानाध्यक्ष चंद्रभानू ने बताया कि गोला रोड निवासी निभा देवी के गले से सोने की चेन छीनने के आरोप में लोगों ने खदेड़ कर चेन स्नैचर संजीव को रूपसपुर ओवरब्रिज के पास से पकड़ लिया था. गिरफ्तार संजीव बिक्रम के निसरपुरा गांव का निवासी है. फरार आरोपित की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.
चेन स्नैचिंग करते दिन में लोगों ने पकड़कर पुलिस को सौंपा था, शाम को जेल गेट से हो गया फरार
महिला के गले से चेन छीन बदमाश हुए फरार
बाढ़. नगर के एसबीआर चौराहे के पास बाइक पर सवार दो उच्चकों ने पैदल जा रही महिला के गले से सोने की चेन झपट कर चंपत हो गये. महिला चिल्लाती रही लेकिन किसी ने भी बदमाशों को पकड़ने की हिमाकत नहीं की. बाढ़ कचहरी एरिया की निवासी प्रियंका सिंह स्टेशन से कचहरी रविवार की शाम पैदल जा रही थी.
इसी दौरान चौराहे के पास मैरिज हॉल के सामने घात लगाये बाइक सवार उच्चकों ने अचानक झपट्टा मार महिला के गले से दो भर सोने की चेन खींच ली. हालांकि महिला ने बदमाशों को पकड़ने की कोशिश की लेकिन कामयाब नहीं हो सकी. महिला ने थाने में लिखित तहरीर देकर कार्रवाई करने की मांग की है. फिलहाल पुलिस को बदमाशों का कोई भी सुराग नहीं मिल सका है.

Next Article

Exit mobile version