10 कॉलेजों को नैक में बेहतर ग्रेड दिलाने में मदद करेगा पीडब्ल्यूसी
पटना : पटना वीमेंस कॉलेज में सोमवार को यूजीसी परामर्श योजना के तहत गोद लिये गये 10 कॉलेजों में से एक कॉलेज के साथ एमओयू साइन कर लिया है. यूजीसी (विश्वविद्यालय अनुदान आयोग) की ओर से परामर्श योजना के जरिये एक पहल करने जा रही है, जिसमें जिन कॉलेजों ने नैक एक्रेडेशन में ए ग्रेड […]
पटना : पटना वीमेंस कॉलेज में सोमवार को यूजीसी परामर्श योजना के तहत गोद लिये गये 10 कॉलेजों में से एक कॉलेज के साथ एमओयू साइन कर लिया है. यूजीसी (विश्वविद्यालय अनुदान आयोग) की ओर से परामर्श योजना के जरिये एक पहल करने जा रही है, जिसमें जिन कॉलेजों ने नैक एक्रेडेशन में ए ग्रेड या ए प्लस ग्रेड मान्यता प्राप्त है, उन्हें 2022 तक उन गैर मान्यता प्राप्त संस्थानों को गोद लेना है और एक साल में उन्हें नैक में कैसे बेहतर करना है, इसकी सलाह और ट्रेनिंग देना है.
पटना वीमेंस कॉलेज को मिला है ए प्लस ग्रेड : बता दें कि पटना वीमेंस कॉलेज को नैक के थर्ड साइकिल में ए प्लस ग्रेड मिल चुका है. इसकी वजह से यूजीसी ने कॉलेज को इस योजना की जिम्मेदारी सौंपी है.
इस योजना का क्रियान्वयन कॉलेज का आइक्यूएसी सेल करेगा. इसके अंतर्गत कॉलेज जिन दस कॉलेजों को गोद लेगा, उनके साथ एमओयू साइन करेगा. अभी कॉलेज मुंगेर, जमुई, जेसीजे जमालपुर, आरा और मोतिहारी से जुड़े कॉलेजों के साथ एमओयू साइन करेगा. एमओयू साइन करने के बाद पीडब्ल्यूसी इन कॉलेजों को नैक से जुड़ी ट्रेनिंग देगा. साथ ही उन्हें हैंड्स ऑन ट्रेनिंग भी देगा.
जेसीजे कॉलेज जमालपुर के साथ पहला एमओयू साइन : सोमवार को मुंगेर यूनिवर्सिटी के अंतर्गत आने वाले जेसीजे कॉलेज जमालपुर के साथ पहला एमओयू साइन कर लिया गया. कॉलेज की प्राचार्या डॉ सिस्टर मारिया रश्मि एसी और जेसीजे कॉलेज जमालपुर के प्राचार्य डॉ ललन सिंह ने एमओयू साइन किया.
प्राचार्या डॉ सिस्टर मारिया रश्मि एसी ने कहा कि जल्द ही एक टीम बनायी जायेगी, जो कॉलेजों को नैक में बेहतर प्रदर्शन करने में मदद करेगी. इस दौरान आइक्यूएसी के को-ऑर्डिनेटर डॉ अमृता चौधरी, असिस्टेंट को-ऑर्डिनेटर आलोक जॉन, नेशनल-इंटरनेशनल कोलेबोरेशन एंड कंसल्टेंसी की डीन डॉ अपराजिता कृष्णा, एमसीए की एचओडी डॉ भावना सिन्हा और बीसीए की एचओडी मनीषा प्रसाद मौजूद थीं.