कुख्यात विकास सिंह के फरारी मामले में एसएसपी ने मांगी रिपोर्ट

पटना : बेऊर जेल में बंद कुख्यात अपराधी विकास सिंह के पुलिस को चकमा देकर दिल्ली के पहाड़गंज इलाके से फरार होने के मामले में एसएसपी गरिमा मलिक ने पटना जिले के लाइन डीएसपी से जांच रिपोर्ट मांगी है. रिपोर्ट आने के बाद यह स्पष्ट है कि विकास सिंह की सुरक्षा में तैनात एक पुलिस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 10, 2019 7:56 AM

पटना : बेऊर जेल में बंद कुख्यात अपराधी विकास सिंह के पुलिस को चकमा देकर दिल्ली के पहाड़गंज इलाके से फरार होने के मामले में एसएसपी गरिमा मलिक ने पटना जिले के लाइन डीएसपी से जांच रिपोर्ट मांगी है.

रिपोर्ट आने के बाद यह स्पष्ट है कि विकास सिंह की सुरक्षा में तैनात एक पुलिस पदाधिकारी व पांच जवानों को सस्पेंड कर दिया जायेगा. इसके साथ ही उन्हें विभागीय कार्रवाई का भी सामना करना पड़ सकता है.
फिलहाल जांच रिपोर्ट नहीं आयी है. इसके कारण एसएसपी ने फिलहाल इस पर कुछ भी बोलने से इन्कार कर दिया. एसएसपी गरिमा मलिक ने बताया कि विकास सिंह फरार हो गया है. लेकिन यह किन परिस्थितियों में हुआ है, इसकी जांच रिपोर्ट मांगी गयी है. रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति पूरी तरह स्पष्ट हो सकती है.
हालांकि एसएसपी ने यह भी कहा कि किसी भी कैदी को कोर्ट में प्रस्तुत करने के लिए ले जाने के क्रम में होटल में नहीं रखा जा सकता है. यह पूरी तरह गलत है. दूसरी ओर दिल्ली से वापस लौटे सुरक्षा में तैनात सब इंस्पेक्टर अखिलेश प्रसाद सिंह, कॉन्स्टेबल सुशील कुमार सिंह, मो एजाज अहमद, राजेश्वर कुंवर, सौरभ प्रियदर्शी व विनोद कुमार से जांच पदाधिकारी ने बयान लिया जो संतोषजनक नहीं था.

Next Article

Exit mobile version