अब एक ही दिन में निकाल सकेंगे पीएफ की राशि
पटना : आने वाले कुछ माह में पीएफ खाते से पैसा निकालना आसान हो जायेगा. महज एक दिन में ही पीएफ खाते से पैसा निकल जायेगा. इसके लिए कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (इपीएफओ) की टेक्निकल टीम काम कर रही है. इससे इपीएफओ के सदस्य को संकट काल या जरूरत पड़ने पर किसी के आगे हाथ […]
पटना : आने वाले कुछ माह में पीएफ खाते से पैसा निकालना आसान हो जायेगा. महज एक दिन में ही पीएफ खाते से पैसा निकल जायेगा. इसके लिए कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (इपीएफओ) की टेक्निकल टीम काम कर रही है. इससे इपीएफओ के सदस्य को संकट काल या जरूरत पड़ने पर किसी के आगे हाथ फैलाने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
अभी लग रहा एक हफ्ते से अधिक का समय : फिलवक्त में पीएफ निकासी आवेदन करने के तीन दिन के भीतर इपीएफओ कार्यालय का कर्मचारी प्रक्रिया को पूरा करता है. इसके बाद बैंक खाते तक पैसे पहुंचने में दो से चार दिन और लगते हैं. इस तरह इसमें लगभग एक हफ्ते का समय लग जाता है. इपीएफओ अब इस प्रक्रिया को एक दिन में ही पूरी करने की तैयारी कर रहा है.
इसके बाद सदस्य पैसा निकालने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. इपीएफओ कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार पीएफ की राशि निकासी की प्रक्रिया को सरल और आसान करने की तैयारी चल रही है. इससे क्लेम सेटलमेंट की प्रक्रिया कम वक्त में पूरी हो जायेगी और आवेदन करने के दिन ही अंशधारक को क्लेम का भुगतान कर दिया जायेगा.
संकट के समय किसी के आगे हाथ फैलाने की जरूरत नहीं पड़ेगी
अभी बैंक खाते तक
पैसे पहुंचने
में दो से
चार दिन लगते हैं
ऐसे पूरी होगी ऑनलाइन प्रक्रिया
अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार इसके लिए सदस्य को इपीएफओ की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. यहां लॉगइन आइडी और पासवर्ड और कैप्चा डाल कर लॉग इन करना होगा.
इसके बाद मैनेज के विकल्प में जाना होगा और यह चेक करना होगा कि आपके पीएफ एकाउंट का केवाइसी पूरा है या नहीं. केवाइसी चेक करने के बाद ऑनलाइन सर्विस क्लेम के विकल्प पर क्लिक करना होगा. क्लिक करने के बाद ही आपको ड्रॉप डाउन मेन्यू में क्लेम का विकल्प मिलेगा, जिस पर आपको क्लिक करना होगा.
क्लेम सबमिट करने के बाद पेमेंट विकल्प को चुनना होगा. इनमें आपको आइ वांट टू अप्लाइ फॉर में जाकर आॅप्शन को चुनना होगा. इसके बाद सदस्य को रजिस्टर्ड मोबाइल पर ओटीपी के माध्यम से वेरिफाइ करना होगा. इस वेरिफिकेशन प्रक्रिया के पूरा होने के बाद एप्लीकेशन इपीएफओ के पास पहुंच जायेगा और संबंधित कर्मचारी और अधिकारी सदस्य को पेमेंट करने की प्रक्रिया को संपन्न करेंगे.