पटना : सरकारी स्कूलों में अगले साल (2020) 60 छुट्टियां होंगी. शिक्षा विभाग ने इसकी सूची सोमवार को जारी कर दी. स्कूलों में नये कोर्स के अनुसार नामांकन 30 जून, 2020 तक लिये जायेंगे. स्कूलों में नये साल (एक जनवरी) की छुट्टी होगी, जबकि गणतंत्र दिवस, स्वतंत्रता दिवस व सभी जयंती पर स्कूल खुले रहेंगे.
स्कूलों में महापुरुषों की जयंती व वार्षिकोत्सव मनाये जायेंगे. दुर्गा पूजा में सात दिन, होली में तीन दिन, छठ में तीन दिनों की छुट्टी होगी. ग्रीष्मकालीन अवकाश 24 दिनों का होगा. माध्यमिक शिक्षा निदेशक गिरिवर दयाल सिंह के हस्ताक्षर से जारी सूची में राजकीयकृत व परियोजना हाइस्कूल व प्लस टू स्कूलों के शैक्षणिक व अवकाश कैलेंडर में कुल 60 छुट्टियां दी गयी हैं. गणतंत्र दिवस,
संत रविदास जयंती (नौ फरवरी), बिहार दिवस (22 मार्च) को रविवार हाने के कारण अलग से अवकाश घोषित नहीं किया गया है. इसी तरह ईद और कबीर जयंती का अवकाश गरमी की छुट्टी के दौरान होने के कारण अलग नहीं दिया गया है. वहीं, तीन निरीक्षण अवकाश दिये गये हैं.
नौवीं की वार्षिक परीक्षा चार मार्च से
राजकीयकृत एवं परियोजना हाइस्कूलों के लिए 2020 के शैक्षणिक कैलेंडर के अनुसार नौवीं की वार्षिक परीक्षा चार मार्च से होगी. 2020-21 की पहली तिमाही परीक्षा 21 जुलाई और छमाही परीक्षा 23 सितंबर से होगी. वहीं, मैट्रिक की जांच परीक्षा 10 नवंबर और 11वीं की जांच परीक्षा आठ मई से होगी. 12वीं की जांच परीक्षा 14 अक्तूबर से होगी. रिजल्ट तीनों परीक्षाओं के औसत प्राप्तांक पर आधारित होगा.
अवकाश
नव वर्ष -01 जनवरी
गुरु गोविंद सिंह जयंती- 02 जनवरी
मकर संक्रान्ति-15 जनवरी
कर्पूरी ठाकुर जयंती- 24 जनवरी
वसंत पंचमी -30 जनवरी
महाशिवरात्रि -21 फरवरी
होली-09-11 मार्च
सम्राट अशोक अष्टमी- 01 अप्रैल
रामनवमी -02 अप्रैल
महावीर जयंती- 06 अप्रैल
शब-ए-बारात- 09 अप्रैल
गुड फ्राइडे -10 अप्रैल
अंबेडकर जयंती-14 अप्रैल
वीर कुंवर सिंह जयंती- 23 अप्रैल
मई दिवस (मजदूर दिवस)-01 मई
जानकी नवमी- 02 मई
बुद्ध पूर्णिमा- 07 मई
ग्रीष्मावकाश/ईद-उल-फितर (ईद)/कबीर जयंती- 18 मई से 10 जून तक
ईद-उल-जोहा (बकरीद)-01 अगस्त
अंतिम श्रावणी सोमवार/रक्षा बंधन- 03 अगस्त
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी- 11 अगस्त
स्वतंत्रता दिवस- 15 अगस्त
हरितालिका व्रत (तीज व्रत)- 21 अगस्त
मुहर्रम- 31 अगस्त
अनंत चतुर्दशी- 01 सितंबर
जीवित पुत्रिका व्रत (जीउतीया)- 10 सितंबर
विश्वकर्मा पूजा- 17 सितंबर
चेहल्लुम- 8 अक्तूबर
दुर्गा पूजा – 22 से 28 अक्तूबर
दीपावली – 14 नवंबर
चित्रगुप्त पूजा/भैया दूज- 16 नवंबर
छठ पूजा- 19 से 21 नवंबर
गुरु नानक जयंती/कार्तिक पूर्णिमा/हजरत मोहम्मद साहिब जन्म दिवस-30 नवंबर
क्रिसमस डे-25 दिसंबर