कैंपस : जेइइ एडवांस्ड के लिए बिहार से 13588 स्टूडेंट्स क्वालीफाइ
जेइइ मेन में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले टॉप-11 की सूची में बिहार सातवें पायदान पर है.
संवाददाता, पटना जेइइ मेन में बिहार से 13588 स्टूडेंट्स ने आइआइटी एंट्रेंस एग्जाम जेइइ एडवांस्ड के लिए क्वालीफाइ किया है. जेइइ मेन में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले टॉप-11 की सूची में बिहार सातवें पायदान पर है. जेइइ मेन में बिहार से करीब 60 हजार स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. जेइइ मेन देने वाले छात्रों में से बिहार के 5.4 प्रतिशत छात्र एडवांस्ड तक पहुंच गये हैं. बिहार में नये शैक्षणिक संस्थान खुलने और क्ववालिटी एजुकेशन मिलने की वजह से प्रदेश के छात्र नीट के साथ-साथ ही इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जाम में भी बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं. देश के 11 राज्यों से 11 हजार से अधिक छात्रों ने एडवांस्ड के लिए क्वालिफाइ किया है. जेइइ एडवांस्ड के लिए देश भर से कुल 250267 स्टूडेंट्स ने क्वालीफाइ किया है. गौरतलब है कि एनआइटी सिस्टम में दाखिला और जेइइ एडवांस्ड की पात्रता हासिल करने के लिए जेइइ मेन का आयोजन किया जाता है. वहीं, आइआइटी में एडमिशन के लिए एडवांस्ड का आयोजन किया जाता है. एनआइटी व आइआइटी में एडमिशन के लिए 10 जून से जोसा रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू करेगा. 20 जून के बाद से फर्स्ट लिस्ट जारी की जायेगी. आइआइटी में चार राउंड तक स्टूडेंट्स एडमिशन ले सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है