Delhi Fire : भीषण आग त्रासदी में जान गंवाने वाले बिहार के 35 श्रमिकों के शव उनके राज्य भेजे गये
नयी दिल्ली/पटना :दिल्लीस्थित अनाज मंडी अग्नि त्रासदी में जान गंवाने वाले बिहार के 38 श्रमिकों में से 35 के शवों को लेकर एंबुलेंस उनके गृह राज्य के लिए रवाना हो गयीं. बिहार भवन के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी शैलेंद्र कुमार ने कहा, ‘‘इस हादसे में मारे गये कुल 43 लोगों में से 38 बिहार के थे. […]
नयी दिल्ली/पटना :दिल्लीस्थित अनाज मंडी अग्नि त्रासदी में जान गंवाने वाले बिहार के 38 श्रमिकों में से 35 के शवों को लेकर एंबुलेंस उनके गृह राज्य के लिए रवाना हो गयीं. बिहार भवन के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी शैलेंद्र कुमार ने कहा, ‘‘इस हादसे में मारे गये कुल 43 लोगों में से 38 बिहार के थे. 35 शवों को लेकर एंबुलेंस दिल्ली से रवाना हुईं.” उन्होंने कहा, ‘‘पिछले दो दिनों में ये शव अलग-अलग एंबुलेंसों से भेजे गये हैं. हर एंबुलेंस में एक या दो शव हैं और उसमें उनके रिश्तेदार हैं.”
शैलेंद्र कुमार ने कहा कि हादसे में मरे तीन व्यक्तियों के शवों को अभी भेजा जाना बाकी है. अधिकारी उनके परिवार के सदस्यों के दिल्ली आने का इंतजार कर रहे हैं, ताकि शव उन्हें सौंपे जा सकें.