बलात्कार के खिलाफ 20 को मार्च, 25 फरवरी को प्रदर्शन
पटना : माकपा के पोलित ब्यूरो सदस्य हन्नान मोल्ला ने मंगलवार को प्रेस काॅन्फ्रेंस कर कहा है कि देश में आर्थिक संकट चरम पर है. देश में बेरोजगारी पिछले 45 वर्षों में सबसे ऊंचे स्तर पर है. बिहार के मजदूर रोजी रोटी की तलाश में देश के अन्य राज्यों में जा रहे है और असुरक्षा […]
पटना : माकपा के पोलित ब्यूरो सदस्य हन्नान मोल्ला ने मंगलवार को प्रेस काॅन्फ्रेंस कर कहा है कि देश में आर्थिक संकट चरम पर है. देश में बेरोजगारी पिछले 45 वर्षों में सबसे ऊंचे स्तर पर है. बिहार के मजदूर रोजी रोटी की तलाश में देश के अन्य राज्यों में जा रहे है और असुरक्षा के माहौल में दिल्ली जैसे हादसों का शिकार हो रहे है.
उन्होंने कहा कि बिहार में बढ़ रहे हत्या, बलात्कार के मामलों के खिलाफ 20 दिसंबर को प्रतिरोध मार्च और 25 फरवरी को जिला स्तरीय प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया है. पार्टी इसमें अन्य विपक्षी पार्टियों से भी सहयोग लेगी. उन्होंने आठ जनवरी को मजदूरों के देशव्यापी बंद का समर्थन भी किया है. इस अवसर पर राज्य सचिव अवधेश कुमार, राज्य सचिव मंडल सदस्य अरुण मिश्रा मौजूद थे.
माकपा के पोलित ब्यूरो सदस्य हन्नान मोल्ला ने कहा है कि 2020 विधान सभा चुनाव की तैयारी शुरू करने का दिशा-निर्देश जिला कमेटी को दी गयी है.
सभी जिला स्तर पर बनी कमेटी से रिपोर्ट मांगी गयी है कि पार्टी कहां से उम्मीदवार खड़ा करे, इस संबंध में सभी जानकारी मांगी गयी है. अगली बैठक में जिलों से आयी रिपोर्ट पर चर्चा होगी और उसके बाद केंद्रीय कमेटी को सूची सौंपी जायेगी, ताकि विधानसभा क्षेत्र का चयन हो सके.
देश की जनता पर विभाजन की राजनीति थोपी जा रही है : पटना. भाकपा-माले ने मंगलवार को राज्यभर में शिक्षा अधिकार-नागरिकता अधिकार मार्च निकाला. पार्टी के पोलित ब्यूरो के सदस्य धीरेंद्र झा ने कहा कि देश में विभाजन की राजनीति देश की जनता पर थोपी जा रही है.
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार मजदूर व गरीबों को उजाड़ने में लगी है. अवसर पर भाकपा-माले के वरिष्ठ नेता केडी यादव, केंद्रीय कमेटी की सदस्य सरोज चौबे, शशि यादव, पोलित ब्यूरो के सदस्य अमर सहित अन्य मौजूद थे.