अब तक हैंडओवर नहीं हुआ स्टूडेंट्स फेसिलिटेशन सेंटर
पटना : पटना विश्वविद्यालय में स्टूडेंट्स फेसिलिटेशन सेंटर का निर्माण पिछले चार वर्षों से हो रहा है. पिछले दो वर्षों से उसे हैंडओवर करने की बात चल रही है. लेकिन अब तक नहीं हुआ है. उक्त भवन जो सेंट्रल लाइब्रेरी व प्रेस के बीच वाली जगह पर बन रही है, लगभग बनकर तैयार है. लेकिन, […]
पटना : पटना विश्वविद्यालय में स्टूडेंट्स फेसिलिटेशन सेंटर का निर्माण पिछले चार वर्षों से हो रहा है. पिछले दो वर्षों से उसे हैंडओवर करने की बात चल रही है. लेकिन अब तक नहीं हुआ है.
उक्त भवन जो सेंट्रल लाइब्रेरी व प्रेस के बीच वाली जगह पर बन रही है, लगभग बनकर तैयार है. लेकिन, अंतिम चरण का काम पेंडिंग होने की वजह से उसका हैंडओवर अब नहीं किया जा सका है. इसी भवन में छात्र संघ का कार्यालय शिफ्ट होना है और छात्रों के लिए कई काउंटर बनाये जाने हैं. इसके अतिरिक्त भी कई अन्य विभाग यहां शिफ्ट होने हैं.
छात्र संघ कार्यालय में जगह की भारी कमी : पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ कार्यालय काफी उपेक्षित है. वहां जगह की भारी कमी है. सेंट्रल पैनल के अलावा काउंसेलर पद के लोगों के लिए बैठने तक की जगह नहीं है. अगर सारे मेंबर एक साथ आ जायें तो बैठक करना संभव नहीं है. वहीं, सुविधाओं का भी काफी अभाव है.