संकरी सड़क पर दौड़ रहे तेज रफ्तार बड़े वाहन, चपेट में आने से बचना मुुश्किल

पटना : पटना गया लाइन के बगल में स्थित सिपारा की ओर जाने वाली सड़क पर ट्रक, ट्रैक्टर, टैंकर और अन्य बड़े वाहन तेज रफ्तार में दौड़ते हैं. सड़क की कम चौड़ाई के कारण उस पर चल रहे बाइक सवार और छोटे चारपहिया वाहनों के लिए इन बड़े वाहनों की चपेट में आने से बचना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 11, 2019 5:33 AM

पटना : पटना गया लाइन के बगल में स्थित सिपारा की ओर जाने वाली सड़क पर ट्रक, ट्रैक्टर, टैंकर और अन्य बड़े वाहन तेज रफ्तार में दौड़ते हैं. सड़क की कम चौड़ाई के कारण उस पर चल रहे बाइक सवार और छोटे चारपहिया वाहनों के लिए इन बड़े वाहनों की चपेट में आने से बचना मुुश्किल होता है. यही कारण है कि आये दिन यहां दुर्घटनाएं होती रहती हैं. बाइक सवार इसके सबसे अधिक शिकार होते हैं.

बच्चों को स्कूल पहुंचाना मुश्किल : सुबह में इस सड़क पर ट्रकों, बालू वाले ट्रैक्टरों और इंडियन आॅयल डिपो की ओर जाने वाले टैंकरों का पूरी तरह राज रहता है. खाली सड़क देख ये बड़े वाहन पूरी तेज रफ्तार में इस सड़क से होकर मुख्य शहर में प्रवेश करने या उससे निकलने का प्रयास करते हैं. अपने से आगे चल रहे वाहनों को ओवरटेक करने के प्रयास में कई बार इनकी गति इतनी अधिक हो जाती है कि वाहन पर नियंत्रण करना मुश्किल होता है.
रांग साइड और मनमाने ढंग से ओवरटेक करने के कारण कई बार किनारे से जा रहे व्यक्ति के लिए भी इनसे बचना मुश्किल होता है. बच्चों को बाइक पर बिठा कर आसपास के स्कूलों में ले जाने वाले अभिभावकों को भी इससे हर दिन परेशानी का सामना करना पड़ता है.
बालू भी कर रहा परेशान
इस सड़क का कई जगह रिपिचिंग होने वाली है. इसके लिए किनारे में गिट्टी और बालू रखा गया है. इससे उड़ने वाली धूल से इस सड़क सेे गुजरने वाले बाइक सवारों को परेशानी होती है और आंखों में धूल के जाने से आसपास वाले वाहन चालकों से उनके टकराने की आशंका बनी रहती है.
प्रभात सुझाव
सड़क का पुनर्निर्माण जल्द किया जाये ताकि उड़ने वाली धूल से लोगों को राहत मिल सके.
मनमाने ढंग से ओवरटेकिंग पर रोक लगायी जाये.
ट्रैफिक पुलिस की कुछ-कुछ दूरी पर डयूटी लगायी जाये और गति सीमा का निर्धारण हो.

Next Article

Exit mobile version